UP: खेत में काम करने गयी मां व दो मासूमों की बिजली गिरने से दर्दनाक मौत, तीन गंभीर रुप से झुलसे

रायबरेली

आरयू ब्‍यूरो, रायबरेली। रायबरेली में बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया है। सलोन कोतवाली क्षेत्र के रसूलपुर गांव में बिजली गिरने से मां, बेटा और बेटी समेत तीन लोगों की झुलसकर मौत हो गई। वहीं तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया है। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया।

हादसा आज दिन में उस सयम हुआ जब वंदना अपने तीनों बच्चों और बड़े भाई के लड़के अमित पुत्र दिलीप को लेकर कोईलां रसूलपुर गांव स्थित खेत में धान की बेड़ लगाने गई हुई थी। तभी तेज बारिश शुरू हो गई। बिजली गड़गड़ाने की आवाज से मां व बच्चे सहम गये। झिल्ली ओढ़कर नहर की पटरी पर सपरिवार बैठ गये। लगभग एक बजे अचानक बिजली के गरजने की आवाज तेज हो गयी।

यह भी पढ़ें- मौसम विभाग की चेतावनी लखनऊ समेत यूपी के इन 41 शहरों में होगी भारी बारिश, जारी किया ऑरेंज अलर्ट

इसके बाद बच्चों को लेकर वंदना मेड़ की तरफ चली आई। तभी एकाएक के तेज गरज व चमक के साथ बिजली की चपेट में आ गई। मां वंदना, बेटा ऋषभ व बेटी अंशिका की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि मृतक वंदना का छोटा लड़का रिशू, बड़े भाई दिलीप का पुत्र अमित और वृद्ध मां रामकली गंभीर रूप से झुलस गए।

घटना की सूचना ग्रामीणों ने परिजनों को दी, जिससे परिवार में कोहराम मच गया है। सूचना पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाल पंकज त्रिपाठी ने बताया कि बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हुई है। मौके पर एसडीएम ऊंचाहार राजेन्द्र शुक्ला ने बताया कि घटना स्थल पर बिजली से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आपदा राहत कोष से सहायता राशि दिलाई जायेगी। इस दौरान तहसील के प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस अमला मौजूद रहा।

यह भी पढ़ें- यूपी के इन हिस्सों में हो सकती है भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी