आरयू ब्यूरो।
वाराणसी। शनिवार को प्रधानमंत्री के रोड शो के बाद मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने रोड शो कर शक्ति प्रदर्शन। मोदी के बाद राहुल और अखिलेश रोड शो को काशीवासियों का जबरदस्त समर्थन मिला।
इस दौरान अखिलेश के आधुनिक विकास रथ पर सपा सांसद डिंपल यादव भी मौजूद रहीं। कचहरी के अंबेडकर चौराहे से शुरु हुआ रोड शो करीब दस किलोमीटर की दूरी तय कर गिरजाघर चौरहे पर समाप्त हुआ।
काशी की जनता ने राहुल-अखिलेश और डिंपल का गर्मजोशी से स्वागत किया। लोग अपने युवा नेताओं का स्वागत करने के लिए सड़कों और मकानों की छतों पर खड़े रहे। रास्ते भर लोग छतों और बरामदों से राहुल, अखिलेश, डिंपल पर फूल और मालाओं की बारिश करते रहे। स्वागत के लिए कचहरी से लेकर गोदौलिया गिरजाघर चौराहे तक छह स्थानों पर प्रवेश द्वार बनाए भी बनाए गए।
रोड शोम में उमड़ी भारी भीड़ से सीएम अखिलेश और राहुल उत्साहित दिखे। बाबा की नगरी पहुंचे राहुल, अखिलेश और डिंपल ने काशी विश्वनाथ के दर्शन कर विजयी होने का आर्शीवाद मांगा।
इस दौरान डिंपल ने जनता को धन्यवाद देते हुए कहा कि यूपी में विकास की बयार आ गई है। मुख्यमंत्री ने भी जनता अभिवादन स्वीकारते हुए कहा कि यह रोड शो ऐतिहासिक है। हमारी सरकार बनना तो तय है, क्योंकि हमने मंदिर में बाबा का आशीर्वाद लिया है।
पूरे रोड शो के दौरान दोनों ही दलों के समर्थक उत्साह से लबरेज नजर आएं। वहीं राहुल गांधी ने कहा कि इस रोड शो ने उत्तर प्रदेश, नरेंद्र मोदी को एक संदेश दिया है। समर्थक रोड शो में यूपी को ये साथ पसंद है कि तेज धुनों पर नाचते गाते चल रहे थे।
रोड शो के दौरान ठप रही विधुत आपूर्ती
शहर में फैले बिजल के तारों का झाम विजय रथ में बाधा न बन सके। इसके लिए रोड शो के दौरान अधिकतर इलाकों की विधुत आपूर्ति ठप कर दी गयी थी। वहीं अपनी-अपनी पार्टी के झंडे लगाने को लेकर भाजपा और सपा कार्यकार्ताओं के बीच झड़प भी हुई। हालांकि हालात बिगड़ने से पहले ही पुलिस व प्रशासन ने स्थिति कंट्रोल कर में कर ली।
यह रहा रोड शो का रूट
कचहरी अंबेडकर चौराहा से शुरू होकर वरुणा पुल, नदेसर, घौसाबाद, चौकाघाट पानी टंकी, गोलगड्डा, पीलीकोठी, विश्वेश्वरगंज, मैदागिन चौराहा, चौक, गोदौलिया से गिरजाघर चौराहे पर समाप्त हुआ।