निर्विरोध कांग्रेस अध्‍यक्ष चुने गए राहुल, पार्टी मुख्‍यालय पर जश्‍न

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी

आरयू वेब टीम। 

लम्‍बे समय के बाद आखिर वो दिन आ गया जिसका कांग्रेसियों को इंतजार था। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए हैं। इसकी घोषणा कांग्रेस के चुनाव प्रभारी एम रामचंद्रन ने की। इस पद के लिए किसी दूसरे ने अपनी दावेदारी पेश नहीं की थी, जिसके बाद आज राहुल को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद की कमान सौंप दी गई, जिसके बाद से कांग्रेस मुख्‍यालय पर जश्‍न शुरू हो गया।

एम रामचंद्रन ने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में आज 3:30 बजे तक नामांकन वापस लेने का अंतिम समय था। उन्‍होंने कहा कि राहुल के पक्ष में 89 नामांकन पत्रों के सेट दाखिल किए गए थे जो जांच में सही पाए गए हैं।

यह भी पढ़ें- कांग्रेस कमेटी ने पास किया राहुल गांधी को अध्‍यक्ष बनाने का प्रस्‍ताव

वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता अजय माकन ने मीडिया को बताया कि 16 दिसंबर को राहुल गांधी अध्यक्ष पद का दायित्व संभालेंगे। राहुल के अध्यक्ष निर्वाचित होने की घोषणा के साथ ही आज कांग्रेस मुख्यालय पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने जश्‍न मनाया।

वहीं कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने मीडिया से बात करते हुए कहा की राहुल गांधी ने अध्‍यक्ष पद पर चुने जाने से पहले ही अपनी प्रतिभा को साबित कर दिया है। देश को उनसे बहुत उम्‍मीद है। हम लोग भी यह अच्‍छी तरह से जानते हैं कि राहुल गांधी को अपनी जिम्‍मेदारी बखूबी पता है। इसके साथ ही कांग्रेसियों ने यह उम्मीद जतायी है कि राहुल गांधी इकलौते नेता हैं जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टक्कर दे सकते हैं।

यह भी पढ़ें- अध्‍यक्ष बनाएं जाने की मांग पर UP कांग्रेस कमेटी में राहुल गांधी के नाम पर लगी मोहर