बोले राहुल, “भाजपा राज में मुसलमानों पर हमले जारी, मूक दर्शक बन देख रहा सरकारी तंत्र”

राहुल गांधी

आरयू वेब टीम। कांग्रेस सांसद व विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने हरियाणा में हुई मॉब लिंचिंग और महाराष्ट्र में ट्रेन के अंदर बुजुर्ग व्यक्ति की पिटाई को लेकर भाजपा सरकार पर हमला बोला है। राहुल ने आरोप लाते हुए कहा कि भाजपा शासित राज्यों में अल्पसंख्यकों खासकर मुसलमानों पर लगातार हमले जारी हैं और सरकारी तंत्र मूक दर्शक बना देख रहा है। नफरत को राजनीतिक हथियार बनाकर सत्ता की सीढ़ी चढ़ने वाले देशभर में लगातार भय का राज स्थापित कर रहे हैं।

राहुल गांधी ने रविवार को एक पोस्ट में भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि नफरत को राजनीतिक हथियार बनाकर सत्ता की सीढ़ी चढ़ने वाले देशभर में लगातार भय का राज स्थापित कर रहे हैं। भीड़ की शक्ल में छिपे हुए नफरती तत्व कानून के राज को चुनौती देते हुए खुलेआम हिंसा फैला रहे हैं। भाजपा सरकार से इन उपद्रवियों को खुली छूट मिली हुई है, इसीलिए उनमें ऐसा कर पाने का साहस पैदा हो गया है। कांग्रेस नेता ने आगे कहा, अल्पसंख्यकों, खास कर मुसलमानों पर लगातार हमले जारी हैं और सरकारी तंत्र मूक दर्शक बना देख रहा है।

ऐसे अराजक तत्वों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई कर कानून का इकबाल कायम किया जाना चाहिए।
भारत की सांप्रदायिक एकता और भारतवासियों के अधिकारों पर किसी भी तरह का हमला संविधान पर हमला है जो हम बिलकुल भी बर्दाश्त नहीं करेंगे। भाजपा कितनी भी कोशिश कर ले- नफरत के खिलाफ भारत जोड़ने की इस ऐतिहासिक लड़ाई को हम हर हाल में जीतेंगे।

यह भी पढ़ें- श्रीनगर में बोले राहुल गांधी, हमारे लिए जम्मू-कश्मीर के लोगों का प्रतिनिधित्व व राज्य का दर्जा सबसे जरूरी

बता दें कि महाराष्ट्र के नासिक जिले के इगतपुरी के पास एक एक्सप्रेस ट्रेन बुजुर्ग व्यक्ति को पीटे जाने का मामला सामने आया है। वायरल वीडियो में लोगों के एक समूह को बुजुर्ग व्यक्ति पर हमला करते और गाली-गलौज करते हुए देखा गया। जीआरपी ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

वहीं, हरियाणा के चरखी दादरी जिले में गोमांस के आरोप में प्रवासी मजदूर की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों के बाद गिरफ्तार भी किया है। इस घटना के बाद जिले में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

यह भी पढ़ें- अर्जुन हत्याकांड: दलित युवक के परिजनों से मुलाकात के बाद बोले राहुल, परिवार को धमकाया जा रहा नहीं हो रही कार्रवाई