वित्त मंत्री के बयान पर राहुल ने कहा, “इन्‍हें नहीं दिखाई देगी महंंगाई, अहंकार की पट्टी बांध ‘मित्रों’ को ‘फ्री फंड’ में देश की संपत्ति जो बेच रहे”

नहीं दिखाई देगी महंंगाई

आरयू वेब टीम। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार महंगाई को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है। दरअसल, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कल सोमवार को महंगाई पर संसद में बयान दिया था। इस दौरान उन्‍होंने कहा कि पूरी दुनिया में महंगाई बढ़ रही है, लेकिन कोरोना संकट के बावजूद देश की अच्‍छी स्थिति है। वित्त मंत्री ने अमेरिका का जिक्र करते हुए भी कहा था कि भारत में मंदी का सवाल ही नहीं है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के इस बयान को लेकर राहुल गांधी ने मंगलवार को मोदी सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “अमृतकाल के जश्‍न में मग्‍न भाजपा सरकार ने सदन में कह दिया कि देश में महंगाई है ही नहीं। खैर, इन्हें महंगाई दिखाई कैसे देगी? आंखों पर अहंकार की पट्टी बांधकर, ‘मित्रों’ को ‘फ्री फंड’ में देश की संपत्ति जो बेच रहे हैं।”

राहुल गांधी ने ट्वीट में राजमर्रा की जरुरतों की एक लिस्ट भी शेयर की है, जिसमें लिखा है, ‘आंकड़े सच्चाई बयां कर रहे हैं।’ इस लिस्ट में पेट्रोल, डीजल, एलपीजी, नमक, अरहर दाल, सोयाबीन तेल, सरसों तेज और चाय के 2019 और 2022 की कीमतों को दर्ज किया गया है। साथ ही बताया गया है कि इन उत्पादों के दाम में कितने फीसदी का इजाफा हुआ है।

यह भी पढ़ें- हिरासत में लिए जाने के बाद राहुल का प्रधानमंत्री मोदी पर हमला, बेरोजगारी, महंगाई व GST पर सवाल पूछने वालों को जेल में डाल दो

बता दें कि सरकार का मानना है कि भारत अमृतकाल में प्रवेश कर चुका है और ऐसे में सरकार आजादी का अमृत महोत्सव मना रही है। इस दिशा में स्वतंत्रता सप्ताह यानी 11 से 17 अगस्त तक हर घर में तिरंगा झंडा फहराने की योजना बनाई गई है।

वहीं, वित्त मंत्री सीतारमण ने कल ससंद में  बयान देते हुए कहा कि देश को ‘अमृतकाल’ की तरफ बढ़ाने के लिए नरेंद्र मोदी की सरकार ने कई कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा, “आज जनधन योजना के कारण सभी भारतीय समस्त वित्तीय व्यवस्थाओं से जुड़े हैं और इन खातों में 1.57 लाख करोड़ रुपये जमा हैं। इनमें 55.6 फीसदी खाते महिलाओं के हैं।”

यह भी पढ़ें- प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी से पूछा, महंगाई-बेरोजगारी जैसे जनता के सवालों से इतना क्‍यों घबराएं