कांग्रेस के ‘संकल्‍प सत्याग्रह’ के बीच राहुल ने किया ट्विटर अकाउंट का बायो अपडेट, खुद को लिखा Disqualified MP

संकल्‍प सत्याग्रह

आरयू वेब टीम। कांग्रेस नेता राहुल गांधी को उनकी ‘मोदी सरनेम’ टिप्पणी पर आपराधिक मानहानि के मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद संसद सदस्य के रूप में अयोग्य घोषित कर दिया गया। लोकसभा की सदस्यता रद्द होने के बाद से राहुल गांधी लगातार मोदी सरकार पर हमलावर हैं। आज राहुल के समर्थन में देशभर में कांग्रेस कार्यकर्ता संकल्‍प सत्याग्रह कर रहे हैं। इस बीच, राहुल गांधी ने भी अनोखे अंदाज में अपना विरोध दर्ज किया। राहुल गांधी ने रविवार को अपना ट्विटर अकाउंट बायो अपडेट किया, जिसने सबको चौंका दिया है।

राहुल गांधी ने अपना ट्विटर अकाउंट बायो अपडेट किया। जिसमें उन्होंने डिस्क्वालिफाई एमपी लिखा है। यानी उन्होंने अपने आप को अयोग्य सांसद लिखा है। वहीं राहुल गांधी की संसद से सदस्यता खत्म होने के बाद आज कांग्रेस द्वारा देशभर में ‘संकल्प सत्याग्रह’ का आयोजन किया गया।

दिल्ली के राजघाट पर भी कांग्रेस के दिग्गज नेता एकत्र होकर अपना विरोध प्रदर्शन करने वाले थे, लेकिन दिल्ली पुलिस द्वारा सत्याग्रह की मंजूरी नहीं मिली। दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस को सत्याग्रह की अनुमति देने से इनकार कर दिया। साथ ही राजघाट में धारा-144 भी लागू कर दी है।

यह भी पढ़ें- राहुल का मोदी पर हमला, संसद में मेरे भाषण से डरे PM इसलिए कर दिया अयोग्य घोषित, मोदी-अडानी का क्या रिश्ता पूछता रहूंगा

मालूम हो कि केरल की वायनाड सीट से लोकसभा सदस्य राहुल गांधी को सूरत की एक अदालत द्वारा 2019 के मानहानि के एक मामले में दो साल जेल की सजा सुनाये जाने के मद्देनजर शुक्रवार को लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहरा दिया गया। लोकसभा सचिवालय की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि उनका अयोग्यता संबंधी आदेश 23 मार्च से प्रभावी होगा। उल्लेखनीय है कि सूरत की एक अदालत ने यह फैसला ‘‘मोदी उपनाम” संबंधी टिप्पणी को लेकर दिया था।

यह भी पढ़ें- मोदी सरनेम मामले में सजा के बाद राहुल गांधी की संसद सदस्यता भी रद्द, मैं हर कीमत चुकाने को तैयार