राहुल का मोदी सरकार पर गंभीर आरोप, आवाज दबाने के लिए हो रहा न्यायपालिका-चुनाव आयोग व पेगासस का इस्तेमाल

राहुल गांधी

आरयू वेब टीम। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव में कहा कि राष्ट्रपति अभिभाषण में बेरोजगारी पर एक भी शब्द नहीं था। रोजगार को लेकर केंद्र पर निशाना साधते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि देश का युवा रोजगार मांग रहा है। आपकी सरकार रोजगार देने में असमर्थ है। पिछले साल तीन करोड़ युवाओं ने रोजगार खो दिए। 50 साल में सबसे ज्यादा बेरोजगारी आज है। इस दौरान राहुल ने मोदी सरकार पर न्यायपालिका, चुनाव आयोग और पेगासस स्पाइवेयर का इस्तेमाल “राज्यों के संघ की आवाज को नष्ट करने के उपकरण” के रूप में करने का गंभीर आरोप लगाया”।

राहुल ने कहा देश के आज दो विजन हैं। पहला कि यह राज्यों का संघ है। यानी यह राष्ट्र सहयोग से चलेगा। ये एक साझेदारी है। वहीं एक और विजन भी है कि भारत को केंद्र से शासित किया जा सकता है। जब भी ऐसी कोशिशें की गईं तब नाकाम हुई हैं। साथ ही कहा कि जब आप पेगासस को नेताओं की जासूसी के लिए लगाते हैं। प्रधानमंत्री इस्राइल जाकर लोगों की जासूसी का उपकरण लाते हैं तो वे केरल, तमिलनाडु और हर राज्य के साथ धोखा कर रहे हैं। एक सरकार ने सभी संस्थानों पर कब्जा कर लिया है। आप ये जो हमला कर रहे हैं देश के संस्थानों पर, इसका जवाब मिलेगा।

राहुल गांधी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर बहस के दौरान संसद में कहा कि अब दो अलग-अलग भारत हैं, एक अमीरों के लिए और दूसरा गरीबों के लिए। “दोनों के बीच की खाई चौड़ी हो रही है।”

साथ। ही कहा, “आप मेड इन इंडिया, मेड इन इंडिया के बारे में बात करते हैं। मेड इन इंडिया अब संभव नहीं है। आपने ‘मेड इन इंडिया’ को बर्बाद कर दिया है। आपको छोटे और मझोले उद्योगों का समर्थन करने की जरूरत है, वरना ‘मेड इन इंडिया’ संभव नहीं है। छोटे एवं मझोले उद्योग ही रोजगार पैदा कर सकते हैं।” उन्होंने कहा, “आप मेड इन इंडिया, स्टार्टअप इंडिया इत्यादि के बारे में बात कर रहे हैं और सिर्फ बेरोजगारी बढ़ रही है।”

यह भी पढ़ें- #BudgetSession2022: राष्ट्रपति ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई, अर्थव्यवस्था समेत इन मुद्दों पर किया संबोधित

उन्होंने कहा कि आप ये मत सोचो कि जिस गरीब हिन्दुस्तान को आप बना रहे हो ये चुप बैठा रहेगा, ये चुप नहीं बैठा रहेगा। इस हिन्दुस्तान को दिख रहा है कि आज हिन्दुस्तान के 100 सबसे अमीर लोगों के पास हिन्दुस्तान के 55 करोड़ लोगों से ज्यादा जायदाद है, ये नरेंद्र मोदी जी ने किया है। “हिन्दुस्तान के 84 प्रतिशत लोगों की आमदनी घटी है और वो तेजी से गरीबी की ओर बढ़ रहे हैं. 27 करोड़ लोगों को हमने गरीबी से निकाला था और 23 करोड़ लोगों को आपने गरीबी में वापस डाल दिया।” दो उद्योगपतियों (मुकेश अंबानी और गौतम अडानी) का उल्लेख करते हुए कहा, ‘कोरोना के समय कई वैरिएंट आते हैं, लेकिन ‘डबल ए’ वैरिएंट है जो देश की अर्थव्यवस्था में बढ़ रहा है।’

राहुल गांधी ने कहा कि एक व्यक्ति का देश के सभी पोर्ट्स, एयरपोर्ट, पावर ट्रांसमिशन, माइनिंग, ग्रीन एनर्जी, गैस वितरण, एडिबल ऑयल… जो भी हिंदुस्तान में होता है, वहां अडानी जी दिखाई देते हैं। दूसरी साइड अंबानी जी की पेट्रोकेमिकल्स, टेलिकॉम, रीटेल, ई-कॉमर्स में मोनोपॉली है। पूरा धन चुनिंदा लोगों के हाथ में जा रहा है।

यह भी पढ़ें- इजराइल से पेगासस खरीद के दावे के बाद राहुल का केंद्र पर हमला,  “मोदी सरकार ने किया देशद्रोह”