राहुल का नरेंद्र मोदी पर निशाना, JEE-NEET के छात्र चाहते थे परीक्षा पर चर्चा, प्रधानमंत्री खिलौनों पर कर गए ‘मन की बात’

#Mann_Ki_Nahi_Students_Ki_Baat

आरयू वेब टीम। वर्तमान में सड़क से लेकर सोशल मीडिया पर छाए जेईई व नीट की परीक्षा के मुद्दे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खामोशी व खिलौने की चर्चा को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने पीएम पर निशाना साधा है।

राहुल ने नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए रविवार को कहा है कि, जेईई व एनईईटी के छात्र अपनी परीक्षा पर प्रधानमंत्री से चर्चा सुनना चाहते थे, लेकिन प्रधानमंत्री खिलौनों पर मन की बात कर गए। जेईई व एनईईटी के छात्र चाहते थे परीक्षा पर चर्चा प्रधानमंत्री खिलौनों पर कर गए मन की बात। साथ ही राहुल ने आज मन की जगह छात्रों की बात करने को भी अपने अंदाज में प्रधानमंत्री से कहा है।

बताते चलें कि आज अपनी 68वीं मन की बात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खिलौनों को लेकर दिल खोलकर चर्चा की है। वहीं प्रधानमंत्री मोदी के इस रवैये पर नाराजगी जाहिर करते हुए आज राहुल गांधी ने ट्विट किया है।

कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष ने #Mann_Ki_Nahi_Students_Ki_Baat के साथ ट्विट करते हुए कहा है कि जेईई-एनईईटी के अभ्‍यर्थी चाहते थे कि प्रधानमंत्री आज उनकी परीक्षा के मुद्दे को लेकर बात करें, लेकिन प्रधानमंत्री खिलौनों पर चर्चा कर चले गए।

संबंधित खबर- मन की बात में बोले PM मोदी, सिर्फ मन बहलाने वाले ही नहीं मकसद गढ़ने वाले भी होते हैं खिलौने

उल्‍लेखनीय है कि जेईई व नीट कि परीक्षा के समय को लेकर बड़ी संख्‍या में छात्र-छात्राओं के अलावा उनके अभिभावक राजनीति दल व अन्‍य लोग विरोध कर रहें हैं। विरोध करने वालों का तर्क है कि जब देश कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार तेजी से फैल रहा है और ऐसे समय में ट्रेन व बस की सेवाएं भी सुचारू रूप से नहीं चल रहीं हैं तो खासकर गरीब व मध्‍यमवर्गीय परीक्षार्थी सैकड़ों किलोमीटर दूर अपने सेंटरों पर परीक्षा देने के लिए कैसे पहुंचेंगे। इस दौरान सभी परीक्षार्थी व उनके परिजनों को जानलेवा वायरस कोरोना से संक्रमित होने का खतरा भी बना रहेगा। इन परिस्थितयों को देखते हुए सरकार कुछ समय के लिए इन परीक्षाओं को स्‍थागित कर दे, जिससे कि बाद में हर तबके के परीक्षार्थी अपने सपनों को पूरा करने के लिए परीक्षा में भाग ले सकें।

संबंधित खबर- #NEETJEE: परीक्षा स्‍थागित कराने पर अड़े छात्रों ने #ProtestAgainstExamsInCOVID के साथ कर डाले लाखों Tweet-Retweet, जानें क्‍या है पूरा मामला