आरयू वेब टीम। भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प में शहीद जवानों को लेकर बुधवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है। राहुल ने सवाल करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आखिर भारत-चीन हिंसा पर चुप क्यों है?
राहुल गांधी ने आज सोशल मीडिया के माध्यम से ट्वीट कर कहा, “प्रधानमंत्री क्यों चुप हैं? वह क्यों छिप रहे हैं? अब बहुत हो गया। हम जानना चाहते हैं कि क्या हुआ है। चीन की हमारे सैनिकों को मारने की हिम्मत कैसे हुई? हमारी जमीन लेने की उसकी हिम्मत कैसे हुई?
वहीं एक वीडियो ट्विट करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि, दो दिन पहले हिंदुस्तान के 20 सैनिक शहीद हुए हैं, उनकों उनके परिवारों से छीना गया है। चीन ने हिन्दुस्तान की जमीन छीनी है, हमारी जमीन हड़पी है। प्रधानमंत्री जी आप चुप क्यों हैं? आप कहां छिप गए हैं। आप बाहर आईये, पूरा देश, हम सब आपके साथ खड़े हैं, एक साथ पूरा देश आपके साथ खड़ा हुआ है। आप कहां छिप गए हैं, आप बाहर आकर देश को सच्चाई बताईये, डरिए मत।
यह भी पढ़ें- लद्दाख: चीनी सेना के साथ हुई हिंसक झड़प में भारतीय सेना के अधिकारी समेत 20 जवान शहीद
रिपोर्ट के अनुसार भारत-चीन सीमा पर विवाद को कम करने के लिए दोनों पक्षों में बातचीत चल रही है। दोनों पक्ष क्षेत्र में शांति स्थापित करने के प्रयासों में जुटे हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को सीडीएस बिपिन रावत, तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ पूर्वी लद्दाख के हालातों पर समीक्षा के लिए बैठक भी की। इस बैठक में विदेशी मंत्री एस जयशंकर भी मौजूद रहे।
बता दें कि सोमवार रात गालवान घाटी में भारत और चीन की सेना में हिंसक झड़प हुई थी। इस झड़प में भारत के 20 जवानों की जान चली गई है। सेना ने इस बात की पुष्टि की है। वहीं, इस हिंसक झड़प में चीनी पक्ष को भी खासा नुकसान हुआ है।