सदन में बोले राघव चड्ढा, रेलवे प्रशासन की लापरवाही उजागर कर रही दिल्ली स्टेशन पर हुई भगदड़

राघव चड्ढा
सदन में बोलते राघव चड्ढा।

आरयू वेब टीम। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने सदन में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ और अव्यवस्था को लेकर सवाल उठाए है। राघव चड्ढा ने कहा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए दर्दनाक हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस भगदड़ में कई मासूमों की जान चली गई, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। ये हादसा रेलवे प्रशासन की बड़ी लापरवाही और भीड़ नियंत्रण की नाकामी को उजागर करता है।

आप नेता ने कहा कि अगर पहले से जरूरी इंतजाम किए गए होते, तो शायद ये जानें बच सकती थीं। साथ ही बताया कि उन्होंने 11 फरवरी को संसद में इस मुद्दे को उठाया था, जिसमें रेलवे स्टेशनों पर बेहतर प्रबंधन और सुरक्षा उपायों की जरूरत पर जोर दिया गया था, लेकिन सरकार ने इसे गंभीरता से नहीं लिया, जिसका नतीजा ये भयावह हादसा है।

राज्यसभा में सांसद राघव चड्ढा ने कहा था कि कई रूट पर आलू की बोरियों की तरह लोगों को ठूंसा जा रहा है और अगर ट्रेन के शौचालय में भी सीट मिल जाये तो इंसान खुद को भाग्यशाली मान रहा है। भेड़ बकरियों की तरह लोगों को ठूंसा जा रहा है, सुविधा के नाम पर सिर्फ धक्का दिया जा रहा है। हमारे देश के भोले-भाले इंसान इसे अपनी किस्मत समझकर स्वीकार कर रहे हैं।

आगे कहा कि भारतीय रेल ने बड़े-बड़े दावे किए, लेकिन प्रयागराज और आस-पास के स्टेशन भी बंद कर दिए गए। सरकार भीड़ को नियंत्रित नहीं कर पाई है। इसके साथ ही आप के राज्यसभा सांसद ने पूछा कि कहां पर महाकुंभ स्पेशल ट्रेनें चल रही हैं, कोई बता सकता है कि किसके पास कन्फर्म टिकट है।

यह भी पढ़ें- महाकुंभ जाने वाली भीड़ में दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़, 14 महिलाओं समेत 18 की मौत, दर्जनों यात्री घायल

बता दें कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार देर रात भारी भीड़ के कारण मची भगदड़ में 18 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जिनमें नौ महिलाएं, चार पुरुष और पांच बच्चे शामिल हैं। हादसे में दर्जनों लोग घायल हुए हैं, जिनमें से कई की हालत गंभीर बनी हुई है। मृतकों में नौ बिहार के, आठ दिल्ली के और एक हरियाणा के लोग शामिल हैं। सरकार ने पीड़ितों के लिए मुआवजे का भी ऐलान कर दिया है।

यह भी पढ़ें- महाकुंभ में 30 श्रद्धालुओं की मौत के लिए राहुल ने ठहराया योगी सरकार के कुप्रबंधन को जिम्मेदार