आरयू वेब टीम। अश्लील फिल्मों के बनाने और उनके प्रसार के मामले में फंसे बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं। शनिवार को राज कुंद्रा और रायन थोर्पे की जमानत याचिका को हाई कोर्ट ने खारिज कर दी है।
राज कुंद्रा ने अपनी गिरफ्तारी को गलत बताते हुए कहा था कि उन्हें गैरकानूनी तरह से गिरफ्तार किया गया है। कुंद्रा की तरफ से कहा गया था कि सीआरपीसी की धारा 41ए का पालन नहीं किया गया है। राज कुंद्रा और रायन ने अदालत के उस आदेश को चुनौती दी थी, जिसमें उनकी जमानत अर्जी खारिज कर दी गई थी।
राज कुंद्रा और उनके सहयोगी रयान थोर्पे इस वक्त न्यायिक हिरासत में हैं। राज कुंद्रा को अश्लील वीडियोज बनाने और उन्हें एप्स पर अपलोड करने के आरोप में मुंबई की क्राइम ब्रांच ने 19 जुलाई को गिरफ्तार किया था। इसके बाद मुंबई क्राइम ब्रांच ने राज और शिल्पा के मुंबई स्थित आवास पर छापा मारा जहां उन्हें सर्वर और कई अश्लील वीडियोज भी मिले। मुंबई क्राइम ब्रांच लगातार इस मामले की जांच कर रही है और आए दिन नए खुलासे हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें- ड्रग्स मामले में एक्शन में आई NCB ने एक्टर अर्जुन रामपाल के मुंबई स्थित घर पर मारा छापा
इस मामले में शिल्पा शेट्टी से भी पुलिस ने पूछताछ की थी। वहीं बीते दिनों शिल्पा शेट्टी ने भी इंस्टाग्राम पर लंबा पोस्ट किया जिसमें उन्होंने लिखा कि इस मामले पर वह अब तक चुप रहीं और आगे भी रहेंगी। इसके साथ ही शिल्पा शेट्टी ने पोस्ट में लिखा है कि उन्हें ट्रोल किया जा रहा है। मीडिया से रिक्वेस्ट करते हुए शिल्पा ने कहा है कि बच्चों के लिए ही सही, लेकिन निजता का ध्यान रखें।