आरयू वेब टीम। राजस्थान की राजधानी जयपुर और सीकर जिले में शुक्रवार को सुबह भूकंप के झटके महसूस किये गये। मौसम विभाग के मुताबिक, शुक्रवार को करीब आठ बजे भूकंप आया। लोग भय के कारण अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। पुलिस के मुताबिक, भूकंप से किसी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं मिली है।
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, भूकंप का केंद्र जयपुर से 92 किलोमीटर दूर उत्तर पश्चिम में सीकर के देवगढ़ में, पांच किलोमीटर की गहराई मे था। वैज्ञानिको के मुताबिक भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.8 मापी गई है।
यह भी पढ़ें- अयोध्या में महसूस किए गए भूकंप के झटके, घरों से निकले लोग
गौरतलब है कि इसी महीने पांच फरवरी को जम्मू-कश्मीर भूकंप से दहला था। झटके इतने तेज थे कि सीलिंग पर लगे पंखे और झूमर भी हिलते हुए दिखाई दिए थे। रिएक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.7 मापी गई थी।