राजनीति में मुख्तार परिवार की दूसरी पीढ़ी की एंट्री, मोहम्मदाबाद सीट से मन्नू अंसारी ने किया नामांकन

आरयू ब्यूरो,लखनऊ। बाहुबली मुख्तार अंसारी परिवार सिर्फ गाजीपुर और मोहम्मदाबाद ही नहीं बल्कि पूरे पूर्वांचल की राजनीति में एक अलग स्थान रखता है। इस परिवार की अब दूसरी पीढ़ी ने राजनीति में कदम रख दिया है। पहले मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी ने मऊ सदर से नामांकन किया। वहीं गुरुवार को मोहम्मदाबाद विधानसभा से मुख्तार के बड़े भाई सिबगतुल्ला अंसारी के बेटे मन्नू अंसारी ने समाजवादी पार्टी के टिकट पर नामांकन कर दिया है। इस दौरान उनके साथ सपा नेता अंबिका चौधरी भी नजर आए।

सिबगतुल्ला अंसारी के बेटे मुन्नू अंसारी को सपा ने मोहम्मदाबाद विधानसभा सीट से मैदान में उतारा है। गुरुवार को उन्होंने अपना नामांकन पत्र भी दाखिल कर दिया। इस मौके पर उन्होंने मीडिया से बात की और अखिलेश यादव को धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने जो भरोसा जताया है उस भरोसे को मेरा परिवार और मोहम्मदाबाद की जनता पूरा करने का प्रयास करेगी। यहां के लोग उनका झोली में ऐतिहासिक जीत डालेंगे। आने वाले दस मार्च को अखिलेश यादव को यूपी का मुख्यमंत्री बनाएंगे।

वहीं एक सवाल पर मन्नू ने कहा कि हमारा परिवार राजनीति में कोई नया नहीं है। मेरा परिवार सौ साल से राजनीति में है। इंडियन नेशनल कांग्रेस के अध्यक्ष रहे हमारे पूर्वज मुख्तार अहमद अंसारी और उसके बाद अभी तक परिवार राजनीति में चला आ रहा है। यहां के लोगों का हमेशा समर्थन और प्यार मिलता रहा और आगे भी मिलेगा। क्षेत्र से हमारे चाचा अफजाल अंसारी पांच बार और हमारे पिता सिबगतुल्ला अंसारी दो बार विधायक रहे हैं। अब मेरी पार्टी ने मुझ पर भरोसा जताया है और वादा करता हूं कि जो हमारे क्षेत्र विकास की समस्या है उसे पूरा किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- कोर्ट ने दी बाहुबलि मुख्तार अंसारी को राहत, सुभासपा के टिकट पर लड़ेंगे विधानसभा चुनाव

वहीं मन्नू अंसारी के नामांकन में शामिल रहे समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ये नई सपा और नई हवा है। हमें प्रसन्नता है कि मोहम्मदाबाद विधानसभा को 35 सालों के बाद एक नया विधायक मिलेगा, जो लंबे समय तक राजनीति में अपने संस्कारों के साथ और अपने समर्पण के साथ इस इलाके में सेवा कर सकेगा।
अंसारी परिवार को लेकर बात करते हुए अंबिका चौधरी ने कहा कि इस परिवार का इतिहास बहुत पुराना है कि उसमें रिटायरमेंट का कोई सवाल नहीं है। कोई नई पौध अगर उगती है तो उसे खिलने और फलने फूलने का भरपूर अवसर होना चाहिए और मन्नू अंसारी का आना यह साबित करता है। अंसारी बंधु को सीमित दायरे में देखना कोई मुनासिब बात नहीं है। भारतीय जनता पार्टी ने जो प्रदेश और देश के हालत कर रखी है और सबसे बड़ी चुनौती लोकतंत्र और संविधान बचाने की है, इसलिए भाजपा का सफाया होना जरूरी है।

यह भी पढ़ें- 16 साल बाद मुख्तार अंसारी को MP-MLA कोर्ट से मिली जमानत