आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। शाहजहांपुर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा का भगवाकरण किया जाने पर शुक्रवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर ने नाराजगी जताते हुए इसे लोगों में अलगाव और नफरत फैलाने वाली राजनीत बताया है। रंगों के आधार पर समाज को बांटने की सोच रखने वाले कुछ लोग राष्ट्रपिता की सोच को अपमानित करने की कोशिश कर रहें हैं।
प्रदेश अध्यक्ष ने अपने एक बयान में मीडिया से कहा कि गांधी प्रतिमा को विशेष रंग में रंगकर कुछ लोगों ने उनकी आत्मा को चोट पहुंचाने का भी काम किया है। सत्य और अहिंसा के लिए अपना सारा जीवनयापन करने वाले महापुरूष को लोगों ने महात्मा और बापू का नाम दिया। ऐसा करके असामाजिक तत्वों ने उनकी भी सोच की हत्या करने का प्रयास किया है।
बीजेपी व आरएसएस पर तंज कसते हुए राजबब्बर ने कहा कि जिस नफरत भरी सोच ने गांधी जी की हत्या की है। वह सोच कभी भी राष्ट्रपिता के चश्मे के करीब भी नहीं पहुंच सकती है। आज कुछ लोग विशेष रंगों के जरिये गांधी जी की सोच को नुकसान पहुंचाने के साथ ही गलत व्यवहार कर रहे हैं, उन्हें इससे बाज आना चाहिए।
यह भी पढ़ें- एक-एक बूथ जीतने के लिए कांग्रेस ने बनाई रणनीति, सोशल मीडिया पर ऐसे काम करेगी डीजिटल टीम
राजबब्बर ने आगे कहा कि देश में महापुरूषों की प्रतिमाओं को विशेष रंगों से रंगकर रंगों से राजनीति द्वारा समाज को बांटने और नफरत फैलाने काम करने वालों को ये भी सोचना चाहिए कि गांधी जी किसी रंग से परिचय के मोहताज नहीं हैं।
पूरा मामला जानने के लिए यहां क्लिक करें- बाबा साहब के बाद भगवामय हुई गांधी प्रतिमा, लोगों में रोष