आरयू वेब टीम। दिल्ली में 2009 के बाद एक महीने में सबसे ज्यादा बारिश हुई है, जिससे शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी में जलभराव और ट्रैफिक जाम हो गया। वहीं भारी जलजमाव के चलते ट्रैफिक पुलिस ने कुछ जगाहों पर यातायात भी रोक दिया है। आइएमडी के मुताबिक शनिवार को 24 बीते घंटों के दौरान हुई लोधी रोड ऑब्जर्वेटरी में 149.0 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि दिल्ली रिज पर लगभग 149.2 मिमी बारिश दर्ज की गई। वहीं राजधानी में भारी बारिश को लेकर आइएमडी ने दिल्ली के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है।
इस बीच पालम में 84.0 मिमी बारिश हुई, जबकि अया नगर में 68.2 मिमी बारिश दर्ज की गई। सफदरजंग हवाई अड्डे ने शनिवार को इस मानसून सीजन की एक दिन की सबसे ज्यादा बारिश 138.8 मिमी दर्ज की।
यह भी पढ़ें- बरसात में न खाएं हरी पत्तेदार सब्जियां, स्वास्थ्य को हो सकता है नुकसान
आइएमडी के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर के अधिकांश स्थानों (बहादुरगढ़, फरीदाबाद, बल्लभगढ़, लोनी देहात, हिंडन एएफ स्टेशन, गाजियाबाद, इंदिरापुरम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा) कैथल और करनाल के आसपास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम तीव्रता के साथ गरज के साथ बारिश होगी।
184 मिमी है सबसे अधिक बारिश होने का रिकॉर्ड
आइएमडी के मुताबिक अब तक दिल्ली में अगस्त महीने के दौरान एक दिन में सबसे अधिक बारिश होने का रिकॉर्ड 184 मिमी है, जो दो अगस्त 1961 को दर्ज किया गया था। बारिश की वजह से दिल्ली का न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस कम 23.8 डिग्री दर्ज किया गया। दिल्ली में सापेक्षिक आर्द्रता 100 प्रतिशत है।
यह भी पढ़ें- एकाएक हुई बारिश ने बदला लखनऊ का मौसम, UP के इन जिलों के लिए यलो अलर्ट भी जारी
मौसम वैज्ञानिकों का पूर्वानुमान है कि शनिवार दिन में भी आसमान में बादल छाए रहेंगे और मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है। शहर में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है। आइएमडी ने दिल्ली के लिए शनिवार को ऑरेंज अलर्ट, जबकि रविवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।