कांग्रेस के तेज-तर्रार प्रवक्‍ता राजीव त्‍यागी का निधन, शाम पांच बजे TV डिबेट में थे शामिल, पार्टी में शोक की लहर

राजीव त्‍यागी का निधन

आरयू वेब टीम। कांग्रेस के तेज-तर्रार प्रवक्‍ता व वरिष्‍ठ नेता राजीव त्‍यागी का बुधवार की शाम निधन हो गया है। हार्ट अटैक से राजीव त्‍यागी के निधन के बाद कांग्रेस पार्टी में शोक की लहर है। प्रियंका गांधी समेंत कांग्रेस व अन्‍य पार्टियों के नेताओं ने शोक व्‍यक्‍त किया है। खास बात यह है कि पार्टी के प्रति समर्पित नेताओं में शुमार राजीव त्‍यागी अपनी जिंदगी के आखिर समय से ठीक पहले आज शाम पांच बजे एक टीवी डिबेट में कांग्रेस का पक्ष रख रहे थे। अचानक निधन से सभी हैरत में हैं।

बताया जा रहा है कि विनम्र स्‍वभाव के राजीव त्‍यागी एक कुशल वक्‍ता थे, शाम पांच बजे टीवी डिबेट में शामिल होने के बाद राजीव त्‍यागी की तबीयत अचानक खराब हो गयी और वह अपने घर में बेहोश होकर गिर पड़े। उन्हें तुरंत कौशाम्बी के यशोदा अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

गाजियाबाद के रहने वाले राजीव त्यागी उत्तर प्रदेश में लंबे समय तक पार्टी के लिए काम कर चुके हैं। उनकी पढ़ाई-लिखाई भी गाजियाबाद में हुई थी और उन्होंने एमबीए की डिग्री हासिल की थी।

यह भी पढ़ें- जाने-माने शायर राहत इंदौरी का निधन, आज ही कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना देने के साथ समर्थकों से कि थी खास अपील

राजीव त्‍यागी पर कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने अफसोस जताया है। राहुल ने ट्विट कर कहा कि कांग्रेस ने आज अपना एक बब्बर शेर खो दिया। राजीव त्यागी के कांग्रेस प्रेम व संघर्ष की प्रेरणा हमेशा याद रहेंगे। उन्हें मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि व परिवार को संवेदनाएं।

कांग्रेस पार्टी की ओर से ट्विटर पर जारी शोक संदेश में कहा गया है, ”हम राजीव त्यागी के अचानक निधन से बेहद दुखी हैं। वे निष्ठावान कांग्रेसी और सच्चे देशभक्त थे। इस दुख की घड़ी में हमारी संवेदनाएं और प्रार्थना उनके परिवार और दोस्तों के साथ हैं।”

कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी ने अपनी पार्टी के राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ता र शोक वयक्त करते हुए उसे अपूर्णीय क्षति बताया। उन्होंने राजीव त्‍यागी के साथ अपनी एक फोटो ट्विट करते हुए कहा, ”भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रवक्ता राजीव त्यागी जी की असामयिक मृत्यु मेरे लिए एक व्यक्तिगत दुःख है। हम सबके लिए अपूर्णीय क्षति है। राजीव जी विचारधारा समर्पित योद्धा थे। समस्त यूपी कांग्रेस की ओर से परिजनों को हृदय से संवेदना। ईश्वर उनके परिवार को दुख सहने की शक्ति दें।”

इसके साथ ही कांग्रेस प्रवक्‍ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने आज ट्विट करते हुए कहा कि, एक सबसे प्यारा दोस्त, एक अन्थक साथी, एक छोटा भाई, एक प्रतिबद्ध कांग्रेसी, खो गया, चला गया, बिछड़ गया। तुम्हारा स्नेह और सुगंध सदा महकेंगे। अलविदा मेरे दोस्त, जहां रहो, चमकते रहो !