आरयू ब्यूरो,लखनऊ। इबादत का महीना आज से शुरू हो गया है। शनिवार को रमजान का चांद देखने के बाद कल यानी कि रविवार को पहला रोजा रखा जाएगा। इस मौके पर लखनऊ ईदगाह इमाम मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने सभी को रमजान की मुबारकबाद दी।
इस्लामिक शिक्षण संस्था दारुल उलूम में चांद देखने का आयोजन करने वाली रुयत-ए-हिलाल कमेटी ने देश के विभिन्न हिस्सों में संपर्क कर देर शाम चांद दिखाई देने का ऐलान कर दिया। दारुल उलूम के मोहतमिम मौलाना मुफ्ती अबुल कासिम नोमानी ने बताया कि पहला रोजा रविवार को होगा। मोहतमिम ने सभी देशवासियों को मुकद्दस रमजान माह की मुबारकबाद दी है।
यह भी पढ़ें- रोजा रखकर लगवा सकते हैं कोरोना वैक्सीन: फरंगी महल
गौरतलब है कि दुनिया भर के मुसलमान रमजान के पवित्र महीने को मनाते हैं। लोग अपना पहला भोजन(सहरी) करने के लिए सुबह जल्दी उठते हैं, और शाम को वे इफ्तार साथ अपना उपवास तोड़ते हैं। रमजान को रमदान भी कहते हैं। इसे माह ए रमजान भी कहा जाता है।