नोएडा में 30 अप्रैल तक जिले में लागू रहेगी धारा 144, पुलिस कमिश्नरेट ने जारी किया आदेश

नोएडा

आरयू ब्यूरो,लखनऊ/नोएडा। रमजान, रामनवमी, अंबेडकर जयंती और हाई स्कूल, इंटर की परीक्षा और सामान्य विधान परिषद चुनाव 2022 के चलते गौतम बुद्ध नगर जिले में एक से 30 अप्रैल तक धारा 144 सीआरपीसी लागू रहेगी। पुलिस आयुक्तालय गौतमबुद्धनगर ने ये जानकारी शुक्रवार को दी है।

आदेश के अनुसार अप्रैल महीने में दो तारीख से चैत्र नवरात्रि और रमजान का माह भी शुरू हो रहा है। वहीं दस अप्रैल को रामनवमी, 14 तारीख को अंबेडकर जयंती, 15 अप्रैल को गुड फ्राइडे, 16 अप्रैल को हनुमान जयंती, 17 अप्रैल को ईस्टर और 29 अप्रैल को अलविदा जुम्मा की नमाज है। इस दौरान कमिश्नरेट गौतम बुद्ध नगर में शांति व्यवस्था और सौहार्द बनाए रखने के उद्देश्य से ये आवश्यक है कि किसी भी शरारती तत्व को ऐसी गतिविधि करने से रोका जाए, जिससे कोई प्रतिकूल वातावरण बनने की आशंका हो।

वहीं आदेश में आगे कहा गया है कि स्थिति की गंभीरता को देख हुए और समायाभाव के कारण किसी अन्य पक्ष की सुनवाई का अवसर प्रदान कर पाना संभव नहीं है। इसी के साथ ये आदेश एक पक्षीय रूप से पारित किया जा रहा है, जबकि आदेश में आशुतोष द्विवेदी, अपर पुलिस उपायुक्त, कानून व्यवस्था ने ये गाइडलाइंस जारी की हैं।

यह भी पढ़ें- दिल्ली में मास्क न पहनने पर अब नहीं लगेगा जुर्माना, DDMA की बैठक में लिया गया फैसला

मास्क की अनिवार्यता और कोरोना प्रोटोकाल में बिना सार्वजनिक स्थल पर किसी भी प्रकार की गतिविधि अनुमन्य नहीं होगी।

कोई भी व्यक्ति बिना सक्षम अधिकारी की अनुमति के अनशन, धरना प्रर्दशन नहीं करेगा ना ही ऐसा करने के लिए किसी को प्रेरित करेगा और ना ही ऐसे किसी काम में सम्मिलित होगा।

कोई भी व्यक्ति बिना अनुमति के किसी भी प्रकार का जुलूस नहीं निकालेगा।

कोई भी व्यक्ति लाठी, डंडा, बल्लम, स्टिक या किसी प्रकार का घातक अस्त्र लेकर नहीं चलेगा. सिर्फ पुलिस और प्रशासनिक कार्य में कार्यरत अधिकारी, कर्मचारी इस प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे।

कोई भी व्यक्ति किसी विवादित स्थल जहां प्रथा न नहीं हो पर पूजा, नमाज आदि अदा करने का न तो प्रयास करेगा न ही किसी को प्रेरित करेगा।

कोई भी व्यक्ति सार्वजनिक स्थलों, धार्मिक स्थलों, जुलूस के मार्गों पर और धार्मिक मजमों के समय धार्मिक स्थलों के नजदीक के मार्गो पर छुट्टा जानवरों को विचरण नहीं करायेगा और ना ही ऐसा करने में मदद करेगा।

इसके साथ ही कोई भी व्यक्ति परीक्षा केंद्र से 200 गज की दूरी के अंदर पां या पांच व्यक्तियों से अधिक की भीड़ न एकत्रित करेगा और ना ही ऐसा करने के लिए किसी की मदद करेगा।

वहीं, कोई भी परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र परिसर के अंदर बिना अनुमति के मोबाइल फोन, पेजर, कैलकुलेटर अधवा आधुनिक विधि के उपकरण नहीं ले जाएगा तथा कोई भी व्यक्ति परीक्षा के दिन के एक दिन पूर्व एवं परीक्षा केंद्र से 200 गज की परिधि में फोटो स्टेट मशीन संचालित नहीं करेगा।

यह भी पढ़ें- WHO की चेतावनी, कोरोना को लेकर अभी भी बरतें पूरी एहतियात