BRD हादसा: योगी सरकार की सदबुद्धि के लिए रामधुन गा रहे कांग्रेसी फिर गिरफ्तार, देखें वीडियो

रामधुन
गिरफ्तारी के बाद राजबब्बर समेत अन्य कांग्रेसियों को ले जाती पुलिस।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में हुई बच्‍चों की मौत के मामले में आज एक बार फिर कांग्रेस ने योगी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला। हजरतगंज स्थित गांधी प्रतिमा के पास प्रदर्शन कर रहे प्रदेश अध्‍यक्ष राजबब्‍बर समेत सैकड़ों कांग्रेसी नेताओं ने इस बार ‘रामधुन’ का सहारा लेकर भाजपा सरकार को घेरा। प्रदर्शन के दौरान विधानसभा का घेराव करने जा रहे सैकड़ों कांग्रे‍सी नेताओं को पुलिस के जवानों ने बलपूर्वक गिरफ्तार कर लिया।

प्रदर्शन के दौरान राजबब्बर ने कहा कि आज के ही दिन (16 अगस्त 1947) कलकत्ता में जिस प्रकार राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को हिन्दू महासभा एवं मुस्लिम लीग द्वारा मारा-पीटा गया उन्होंने तब भी हिंसा का सहारा नहीं लिया और अहिंसा का साथ नहीं छोड़ा। आज हम सब उन्‍हीं के बताए रास्ते पर चलकर अपनी अहिंसात्मक आवाज उठा रहे हैं।

यह भी पढ़ें- BRD: मेडिकल कॉलेज के दौरे के बाद गुलाम नबी आजाद ने कहा मुख्यमंत्री ले हादसे की जिम्मेदारी

रामधुन
प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस के नेतागण।

पिछले दिनों बीआरडी में हुई करीब 70 बच्‍चों की मौत को हत्‍या बताते हुए राजबब्‍बर ने आगे कहा कि हम गांधीवादी तरीके से आवाज उठाकर गोरखपुर मेडिकल कालेज में हुई बच्चों की हत्‍या पर कार्यवाही की मांग कर रहे हैं। सरकार जब तक बच्‍चों के सही हत्‍यारों के खिलाफ कार्रवाई कर उनके घरवालों को इंसाफ नहीं दे देती, तब तक प्रदेश की गूंगी, बहरी सरकार के विरूद्ध गांधी के रास्ते पर चलकर संघर्ष का बिगुल बजाते रहेंगे।

वहीं कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री अरूण प्रकाश सिंह ने बताया कि बच्चों की हत्या के विरोध में प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री से इस्तीफा मांगने, बच्चों की हत्या के दोषी लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग को लेकर जीपीओ पार्क स्थित गांधी प्रतिमा के नीचे कांग्रेसजनों ने ढाई घण्टे तक महात्‍मा गांधी के प्रिय भजन एवं रामधुन का पाठ किया।

यह भी पढ़ें- BRD हादसा: योगी के इस्‍तीफे की मांग को लेकर विधानसभा घेरने जा रहे कांग्रेसी गिरफ्तार, राजबब्‍बर को बस में ठूंसकर ले गई पुलिस

इसके बाद रामधुन गाते हुए मांगों को लेकर विधानसभा की ओर सड़क पर बढ़ रहे थे, तभी पुलिस ने हम सबको बलपूर्वक रोक लिया। जिसके परिणामस्‍वरूप कांग्रेसी सड़क पर बैठकर रामधुन गाने लगे इसी दौरान पुलिस ने राजबब्‍बर, प्रमोद तिवारी समेत सैंकड़ों महिला व पुरुष कांग्रेसियों को गिरफ्तार कर वाहनों में भर लिया जिन्‍हें बाद में छोड़ दिया गया।

वहीं सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि गोरखपुर की घटना प्रदेश की सबसे जघन्य घटना है। लगभग 70 बच्चों की ऑक्‍सीजन की कमी से तड़प-तड़पकर जानें गयी हैं, यह प्रदेश सरकार के लिए शर्मनाक है और इसके लिए पूरी तरह प्रदेश सरकार जिम्मेदार है। वहीं भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह के गुजरात में दिए गए निन्दा करते हुए उन्‍होंने कहा कि भाजपा अध्‍यक्ष का बयान न सिर्फ शर्मनाक है बल्कि उत्तर प्रदेश का और उन सभी माताओं का अपमान है जिनकी कोख सूनी हो गयी है।

यह भी पढ़ें- गोरखपुर में 30 बच्‍चों की मौत के लिए जिम्‍मेदार है योगी सरकार: राजबब्‍बर

प्रदर्शन में राजबब्‍बर, प्रमोद तिवारी के साथ ही सांसद एमए खान, विधायक अराधना मिश्रा मोना, एमएलसी दीपक सिंह, पूर्व मंत्री रामकृष्ण द्विवेदी, सत्यदेव त्रिपाठी, राजबहादुर, पूर्व विधायक श्याम किशोर शुक्ल, फजले मसूद, अखिलेश प्रताप सिंह, एसपी गोस्वामी, वीरेन्द्र मदान, अयाज खान ‘अच्छू’, अमरनाथ अग्रवाल, ओंकार सिंह, सिद्धार्थ प्रिय श्रीवास्तव, प्रमोद सिंह, चौधरी सत्यवीर सिंह, अशोक सिंह, बोधलाल शुक्ला, गौरव चौधरी, एसजेएस मक्कड़, डा0 हिलाल अहमद, संजय दीक्षित, नदीम अशरफ जायसी, सुशीला सोनकर, सरलेस रावत, लक्ष्मी वर्मा, जेपी मिश्रा, सुनीता रावत, मीना रावत, राधा पाण्डेय, सुमन प्रजापति, नीलम अम्बेडकर, सम्पूर्णानन्द मिश्र, शैलेन्द्र तिवारी, ब्रजेश सिंह गाट, शैलेन्द्र सिंह, नदीम अहमद, मनोज तिवारी, प्रदीप कनौजिया, मुकेश सिंह चौहान समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहें।