आरयू ब्यूरो, लखनऊ/रामपुर। समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और सपा विधायक आजम खान पर दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। इन्हीं में से कई मुकदमों के सिलसिले में उन्हें स्थानीय एमपी-एमएलए कोर्ट में शनिवार को हाजिर होना पड़ा। कोर्ट की कार्यवाही में शामिल होने के बाद आजम खान ने मीडिया से बात की।
आजम खान ने कोर्ट से बाहर आकर मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि किसी भी मामले में इकबाल-ए-जुर्म कबूल नहीं किया है, क्योंकि मैंने कोई जुर्म ही नहीं किया है। इस दौरान सपा नेता ने लुलु मॉल में नमाज पढ़ने और उनके मुकदमे से संबंधित पूछे गए सवालों का बेबाकी से जवाब दिया है।
आजम खान ने लखनऊ के लुलु मॉल में नमाज को लेकर कहा कि हर इबादतगाह में पाबंदी नहीं लगी। इसमें क्या नई बात हो गई, कोई नई बात बताओ, यह सब वह है, जिसको एक्सेप्ट किया जाना चाहिए। आज हम कोर्ट में आए थे। तारीख थी। दस्तखत किए, लेकिन इकबाल-ए-जुर्म नहीं किया है, क्योंकि जुर्म किया ही नहीं है तो इकबाल क्यों करें?
यह भी पढ़ें- जनसभा में आजम खान का CM योगी पर निशाना, मुकदमा ही लिखवाना था तो ताजमहल या कुतुबमीनार चोरी का लिखवा देते
बता दें कि सपा नेता आजम खान आज यतीमखाना बस्ती, डूंगरपुर और अब्दुल्लाह आजम खान के दो जन्म प्रमाण से संबंधित मामलों में पेश होने रामपुर कोर्ट पहुंचे थे जबकि उनके ऊपर लगभग 89 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं, जिसके चलते उन्हें आए दिन कोर्ट में पेश होना पड़ता है।