आरय ब्यूरो
लखनऊ। प्रदेश के राज्य मंत्री मोहसिन रजा ने आज मुस्लिमों से एक अपील की है। यह अपील आर्थिक रुप से सम्पन्न मुस्लिमों से हज में मिलने वाली सब्सिडी छोड़ने के लिए की गई है। ताकि इससे गरीब और जरुरतमंदों को हज करने का मौका हासिल हो सके।
यह भी पढ़े- गोरखपुर में बोले योगी सबका विकास होगा तुष्टीकरण नहीं
इकलौते मुस्लिम मंत्री मोहसिन रज़ा ने कहा, ‘हज यात्रा के लिए गरीबों को सब्सिडी मिलनी चाहिए ना कि संपन्न लोगों को। मैं धनी मुसलमानों से यह अपील करता हूं कि वे हज सब्सिडी छोड कर किसी गरीब को हज करने का मौका देकर उनकी मदद करें।
यह भी पढ़े- खुशखबरी: राज्य मंत्री ने कहा एलडीए को हल करना ही होगा जनता की समस्या
उन्होंने यह भी कहा कि संपन्न लोग तो एक से अधिक बार हज यात्रा कर आते हैं, लेकिन गरीब अपने जीवन में एक बार भी हज पर जाने में मुश्किलों का सामना करता है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार हज के लिए सब्सिडी देती है।
जिससे सरकारी एयरलाइंस एयर इंडिया का किराया कम किया जाता है। हज कोटा में हर राज्य की हिस्सेदारी होती है। यहां तक कि प्रदेश में हज का कोटा 8,000 बढ़ा दिया गया है।
यह भी पढ़े- चुनाव बाद केजरीवाल भूल जाते हैं वादे: अमित शाह
आज यूपी के पास 29 हज़ार सीटों का कोटा है और प्रदेश सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि जो हज पर जाने के इच्छुक हैं पर हज यात्रा पर जाने का साधन नहीं है, उन्हें हज करने में मदद मिल सके।
यह भी पढ़े- एक्शन में चल रहे योगी ने जनहित में लिए कई बड़े फैसले, जानकर हो जाएंगे खुश
श्री रजा ने प्रधानमंत्री की अपील पर एलपीजी सब्सिडी छोड़ने वाले लोगों का उदाहरण देते हुए कहा कि जब तमाम लोग पीएम की अपील पर सब्सिडी छोड़ दी है तो, धनी मुसलमानों भी हज सब्सिडी छोड़कर गरीबों को हज का मौका दे सकते हैं।