RLD का ऐलान, यूपी का पंचायत चुनाव लड़ेगे अकेले, भाजपा में बढ़ी हलचल

राज्य स्तरीय दर्जा

आरयू वेब टीम। उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इस बीच भाजपा की सहयोगी मानी जाने वाली राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) ने ऐलान किया है कि वह अकेले चुनाव लड़ेगी। रालोद के इस रुख से भाजपा खेमे में हलचल बढ़ गई है। जबकि भाजपा नेतृत्व अब रालोद प्रमुख जयंत चौधरी से संपर्क साधने और उन्हें गठबंधन के तहत चुनाव लड़ने के लिए मनाने की कोशिश में जुट गया है।

वहीं रालोद पंचायत चुनाव समिति के प्रदेश संयोजक डॉ. कुलदीप उज्ज्वल ने साफ किया कि उनकी पार्टी स्थानीय स्तर पर अपने बूते चुनाव लड़ेगी। उनका कहना है कि पंचायत चुनाव ही विधानसभा चुनावों की नींव रखते हैं। यदि पंचायत स्तर पर संगठन मजबूत होगा तो विधानसभा में सफलता पाना आसान हो जाएगा।

यह भी पढ़ें- SP-RLD गठबंधन का ऐलान, रालोद यूपी की सात लोकसभा सीटों पर लड़ेगी चुनाव

दूसरी ओर भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिसोदिया का कहना है कि अभी गठबंधन पर अंतिम निर्णय नहीं हुआ है। शीर्ष नेतृत्व रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी से बातचीत कर निर्णय लेगा। रालोद का ये रुख भाजपा के लिए असमंजस की स्थिति पैदा कर रहा है। अब सभी की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि आने वाले दिनों में दोनों दलों के बीच बातचीत किस दिशा में जाती है।

यह भी पढ़ें- आखिरकार NDA के साथ जाने का ऐलान कर जयंत चौधरी ने कहा, विधायकों से बात कर लिया फैसला