आरयू वेब टीम। तृणमूल कांग्रेस की नेता महुआ मोइत्रा की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। गौतम अडानी के खिलाफ संसद में सवाल पूछने के मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआइ) ने शनिवार को उनके कई ठिकानों पर छापेमारी की। सीबीआइ ने ये कार्रवाई भ्रष्टाचार रोधी संस्था लोकपाल के निर्देशों पर की है। इससे पहले सीबीआइ ने गुरुवार को महुआ पर केस दर्ज किया था।
सीबीआइ की ये कार्रवाई कथित कैश फॉर क्वेरी मामले से जुड़ा है। एजेंसी महुआ मोइत्रा के कोलकाता समेत कई ठिकानों पर छापेमारी की। दिल्ली से गई सीबीआइ की एक टीम महुआ मोइत्रा के पिता के दक्षिण कोलकाता के अलीपुर इलाके में स्थित उनके फ्लैट पर पहुंची है और उसकी तलाशी ली।
यह भी पढ़ें- राहुल गांधी ने फिर उठाया अडानी का मुद्दा, कोयला कारोबार में गड़बड़ी कर किया 12 हजार करोड़ का घोटाला
दरअसल महुआ के खिलाफ भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने आरोप लगाए थे। इसकी प्रारंभिक जांच के बाद लोकपाल ने सीबीआइ को निर्देश जारी किए। लोकपाल ने सीबीआइ को इस मामले के सभी पहलुओं की जांच करके छह महीने में रिपोर्ट देने को कहा है। दुबे ने आरोप लगाया था। कि महुआ ने उद्योगपति गौतम अडानी पर हमला करने के लिए व्यवासायी दर्शन हीरानंदानी के कहने पर लोकसभा में सवाल पूछे थे।
यह भी पढ़ें- महुआ मोइत्रा के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच करेगी CBI
बता दें कि महुआ ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों से इनकार किया था। पिछले साल दिसंबर में महुआ मोइत्रा को लोकसभा से निष्कासित कर दिया गया था। उन्होंने अपने निष्कासन को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। हालांकि, उन्हें राहत नहीं मिली। वहीं, तृणमूल कॉन्ग्रेस ने लोकसभा चुनाव 2024 में उन्हें पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है।