आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। लोकसभा चुनाव के चुनावी माहौल में फिल्म जगत के सितारे भी शामिल हो रहे हैं। इसी कड़ी में फिल्म अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा शुक्रवार को अपनी मां पूनम सिन्हा के लिए वोट अपील करने लखनऊ पहुंचकर लोगों से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी पूनम सिन्हा के पक्ष में वोट डालनें की अपील की। सोनाक्षी सिन्हा ने मां पूनम सिन्हा और डिंपल यादव के साथ रोड शो किया।
इस दौरान सोनाक्षी ने कहा कि ‘मैं बहुत खुश हूं कि मेरी मां पूनम सिन्हा को लखनऊ के लोगों ने इतना प्यार और सपोर्ट दिया। मेरी मां को भारी मतों से जिताए। मां लखनऊ का और विकास करेगी। सोनाक्षी ने आगे कहा कि मैं हीरोइन की हैसियत से नहीं, बल्कि पूनम सिन्हा की बेटी बनकर आई हूूं। अपनी मां की तारीफ करते हुए
सोनाक्षी ने आगे कहा, “मेरी मां ने बहुत बहादुरी का कदम उठाया है। जिस तरह से इन्होंने हम लोगों का ख्याल रखा है, उसी तरह से आप सबका ख्याल रखेंगी।
वहीं कन्नौज की सांसद और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव ने कहा कि अखिलेश सरकार ने लखनऊ का जिस तरह से विकास किया है। वह आज तक किसी ने नहीं किया। चाहे वह महिलाओं की सुरक्षा के लिए 1090 हो, रिवर फ्रंट हो या अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम। साथ ही एक्सप्रेस वे भी है, जो रिकार्ड समय में तैयार किया गया।
डिंपल ने आगे मोदी सरकार पर हमला भी बोला। उन्होंने कहा, मोदी सरकार ने जिस तरह से व्यपारियों पर जीएसटी लगाकर उनका कारोबार बंद किया है, वह कहीं से भी उचित नहीं ठहराया जा सकता। हजरतगंज से शुरू हुए इस रोड शो में हजारों की संख्या में समाजवादियों के हुजूम के साथ रथ पर सवार सोनाक्षी को देखने के िलिए भी लोगों में उत्साह रहा। सोनाक्षी के साथ ही रथ पर भाई कुश भी सवार थे। वहीं, सोनाक्षी का रथ जैसे ही कैसरबाग तक पहुंचा। तारों के मकड़ जाल में फंस गया।
यह भी पढ़ें- सपा प्रत्याशी पूनम सिन्हा ने किया नामांकन, रोड शो में शत्रुघ्न और डिंपल भी रहीं मौजूद
तभी रथ पर सवार सिक्योरिटी गार्डों ने डंडे की मदद से तारों को ऊपर उठाया। उसके बाद रथ आगे बढ़ा। इसके चलते कैसरबाग, बीएन रोड, लाटूश रोड, कैंट रोड और बारादरी रोड पर भीषण जाम लगने के कारण लोगों को घंटों जाम से जूझना पड़ा।
रोड शो हजरतगंज चौराहे से मेफेयर सिनेमा से होते हुए नावेल्टी सिनेमा, लालबाग, कैसरबाग चौराहा, कैसरबाग बस अड्डा, महिला कॉलेज, मौलवीगंज, रकाबगंज चौराहा, नक्खास चौराहा, अकबरी गेट से चरक चौराहा, चौक चौराहा से कोनेश्वर चौराहा होते हुए चौक घंटाघर पहुंचकर समाप्त हुआ।
यह भी पढ़ें- शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा ने थामा सपा का दामन, लखनऊ में राजनाथ सिंह को देंगी टक्कर
मालूम हो कि ये पहली बार है जब बतौर अभिनेत्री सोनाक्षी कुछ इस तरह का काम कर रही हैं। बॉलीवुड में नाम कमाने के बाद सोनाक्षी पिता शत्रुघ्न सिन्हा के लिए कभी किसी रैली या रोड शो में शामिल नहीं हुईं।