आरयू ब्यूरो,लखनऊ। कालिदास मार्ग स्थित अपने सरकारी आवास पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्देश दिए कि लोक निर्माण विभाग के प्रदेश भर में स्थित सभी भवनों को एक ही रंग में पेंट करवाएं, जिससे कि वह दूर से पहचानें जाएं। हालांकि केशव मौर्या ने आधिकारिक रूप से रंग के नाम का ऐलान नहीं किया, लेकिन सरकार की पूर्व की कार्यप्रणाली को देखते हुए समझा जा रहा है कि अब लोक निर्माण विभाग के प्रदेशभर में स्थित सभी भवन पूरी तरह से भगवा मय हो जाएंगे।
साथ ही बैठक में कहा कि निर्माण संबंधी कार्यों के लिए जो धनराशि पूर्व में दी जा चुकी है, उसकी उपयोगिता प्रमाण पत्र मंगा ली जाए, वहीं आवंटित बजट का शत प्रतिशत उपयोग करने का भी निर्देश दिया। इस दौरान चेतावनी देते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि इस काम में लापरवाही बरतने वाले किसी भी अधिकारी अथवा कर्मचारी को माफ नहीं किया जाएगा।
सोशल मीडिया पर पोस्ट करें सड़कों के निर्माण के पहले व बाद की फोटो
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि सड़कों का अनुरक्षण व निर्माण करते समय उसकी पूर्व स्थिति की फोटो और निर्माण होने के बाद की फोटो एक साथ सोशल मीडिया पर वस्तु स्थिति को दर्शाते हुए पोस्ट किया जाए। इसी तरह सेतु निगम भी पुल-पुलियों के फोटो पोस्ट करे। पुलों, आरओबी व फ्लाइओवर पर गुणवत्तायुक्त व्यू कटर लगवाये जाएं, जिससे दुर्घटनाओं में कमी आए।
जीने के लिये शिक्षा ग्रहण किया जाना जरूरी
वहीं केशव मौर्या ने प्रथम भारतीय महिला शिक्षिका, समाजसेविका तथा महिलाओं व वंचित समाज की शिक्षा व समानता के लिये सदा समर्पित रहने वाली सावित्री बाई फुले की पुण्यतिथि पर बुधवार को श्रद्धांजलि अर्पित कर कहा कि सावित्री बाई फुले ने कहा था स्वाभिमान से जीने के लिये शिक्षा ग्रहण किया जाना जरूरी है। पाठशाला ही इंसानों का सच्चा गहना है। हम सबको सावित्री बाई फुले के जीवन दर्शन से प्रेरणा लेकर अपने उद्देश्यों की प्राप्ति के लिये प्रयासरत रहना चाहिए।
महाशिवरात्रि लाए जीवन में समृद्धि व खुशहाली
इसके अलावा उप मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि ये पावन पर्व सभी के जीवन में समृद्धि व खुशहाली लाए। लोगों से अपील की है कि कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए शांति व सद्भाव के साथ त्योहार मनाएं।
यह भी पढ़ें- हज हाउस का भगवाकरण करने वाले आरपी सिंह को योगी सरकार ने हटाया
बैठक में प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग नितिन रमेश गोकर्ण, सचिव समीर वर्मा, सचिव जेबी सिंह, विभागाध्यक्ष राजपाल सिंह, प्रमुख अभियंता एके जैन, एमडी सेतु निगम अरविंद श्रीवास्तव, मुख्य अभियंता संजय श्रीवास्तव, विशेष कार्याधिकारी प्रदीप कुमार प्रमुख रूप से मौजूद रहे।