चिट फंड से जुड़े मामले में सहारा इंडिया के ठिकानों पर ED की छापेमारी

सहारा पर ईडी का छापा

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। राजधानी लखनऊ में सहारा इंडिया के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने बड़ी छापेमारी की है। कोलकाता यूनिट ने लखनऊ कार्यालय के अधिकारियों के साथ मिलकर ये रेड मारी। राजधानी के कपूरथला स्थित सहारा के मुख्य कार्यालय में आज ईडी के अधिकारी पहुंचे।

सहारा इंडिया का ये पूरा मामला कोलकाता की चिट फंड कंपनी में हुए कथित घोटाले से जुड़ा हुआ है। जिसकी जांच के लिए गुरुवार सुबह सात बजे लखनऊ में कपूरथला के सहारा के मुख्य कार्यालय में ईडी के करीब सौ अधिकारी जांच के लिए पहुंचे। जिन्हों ने इलेक्ट्रानिक दस्तावेजों को इक्कठा करने के साथ में फाइलों की भी जांच की। साथ ही टीम ने सभी कर्मचारियों के मोबाइल भी जब्त कर लिए हैं।

यह भी पढ़ें- तुलसियानी ग्रुप के गोमतीनगर समेत कई ठिकानों पर ED ने मारा छापा, निवेशकों के करोड़ों रुपये हड़पने का आरोप

इस मामले में सहारा इंडिया के ठिकानों पर काफी देर तक जांच चलती रही। ईडी की लखनऊ यूनिट के कई अफसर भी इस छापेमारी में शामिल रहें। कहा जा रहा है कि इस संयुक्त कार्रवाई का उद्देश्य कोलकाता की चिटफंड कंपनी में हुए घोटाले की तह तक पहुंचना है। यह छापेमारी सहारा इंडिया के लिए एक बड़ी चुनौती के रूप में सामने आई है। सूत्रों के मुताबिक इस मामले में कार्रवाई पूरी हो गई है। ईडी की तरफ से औपचारिक बयान जल्द जारी किया जाएगा

यह भी पढ़ें- ED ने सपा नेता के लखनऊ-गोरखपुर समेत अन्‍य ठिकानों पर की ताबड़तोड़ छापेमारी