आरयू ब्यूरो, लखनऊ। इंसान की परिपक्वता उसके साहित्य के प्रति अनुरागी होने के आधार पर होती है। साहित्य समाज का दर्पण होता है, जबकि साहित्यकारों का सम्मान देश का सम्मान है। ये बातें गुरुवार को यूपी के डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने गुरुवार को निराला नगर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित 25वें पंडित प्रताप नारायण मिश्र युवा साहित्यकार सम्मान समारोह में कही।
भाऊराव देवरस सेवा न्यास द्वारा आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि साहित्यकार देश की दशा एवं दिशा को बदल सकता है। साहित्यकार सामाजिक परिवर्तन का सहभागी है। देश की आजादी में भी साहित्यकारों का अहम योगदान रहा है।
यह भी पढ़ें- समाज को सोचना होगा की आखिर कौन है जो वंचितों के बीच फूट डालकर उनको अधिकारों से कर रहा वंचित: CM योगी
इस मौके पर उप मुख्यमंत्री ने पंडित प्रताप नारायण मिश्र युवा साहित्यकार सम्मान से छह युवा साहित्यकारों को उनकी मौलिक रचनाधर्मिता के लिए सम्मानित भी किया। सम्मान पाने वालों में काव्य विद्या में लखनऊ में बतौर एडीएम के पद पर तैनात विश्व भूषण मिश्र, पत्रकारिता में लखनऊ के हिमांशु सोनकर, बाल साहित्य में लखनऊ के डॉ. प्रवीण त्रिपाठी बसंत, कथा-साहित्य में सीतापुर के राहुल देव, संस्कृत में रायपुर (छत्तीसगढ़) की डॉ. कादंबरी शर्मा तथा मराठी में नागपुर की डॉ. जयश्री शास्त्री शामिल थीं।
यह भी पढ़ें- दिनेश शर्मा ने कहा, युवाओं की रोजगार परक शिक्षा के लिए हर संभव कोशिश कर रही योगी सरकार
वहीं सम्मान पाने वाले साहित्यकारों ने भी सम्मान के लिए डिप्टी सीएम का आभार जताते हुए समारोह के मंच से अपने विचार व्यक्त किए। समारोह के दौरान उत्तर प्रदेश के जल शक्ति मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह समेत तथा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।