आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश की बिगड़ती कानून-व्यवस्था और महिलाओं व बच्चियों के साथ बढ़ती दुष्कर्म व हत्या की घटनाओं के विरोध में शुक्रवार को हजरतगंज स्थित गांधी प्रतिमा के नीचे सपा की महिला सभा ने धरना दिया। हाथों में मुख्यमंत्री व प्रदेश सरकार विरोधी नारे लिखीं तख्तियां लिए प्रदर्शन कर रही महिला सभा ने कहा कि योगी सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है, अब लगता है कि सरकार अपराधियों के साथ खड़ी है, इसलिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को नैतिकता के आधार पर अपनी कुर्सी छोड़ देनी चाहिए।
प्रदर्शन के बाद समाजवादी महिला सभा ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपते हुए योगी सरकार पर संवैधानिक कार्यवाही किए जाने की मांग की। ज्ञापन में उत्तर प्रदेश में बच्चियों के साथ हुए बलात्कार की तमाम घटनाओं का विवरण देते हुए कहा गया है कि उत्तर प्रदेश हत्या प्रदेश बन गया है। प्रदेश में बहू-बेटियां असुरक्षा, भय और आतंक में जी रहीं है। भाजपा सरकार पूर्णतया असंवेदनशील बन गई है और अपने संवैधानिक दायित्वों के निर्वाह में भी विफल है। अन्याय और अपराध का डरावना चेहरा बन चुकी योगी सरकार सत्ता में बने रहने का नैतिक अधिकार खो चुकी है।
यह भी पढ़ें- हैदराबाद के बाद UP में हैवानियत, गैंगरेप की शिकार युवती को जिंदा जलाया, केस की पैरवी के लिए उन्नाव में घर से निकली थी पीड़िता
साथ ही ज्ञापन में ये भी आरोप लगाया कि भाजपा सरकार से पीड़ितों को न्याय मिलने की कोई आशा नहीं है। आज भी मेरठ में एक रेप पीड़िता ने एसएसपी आफिस के सामने आत्महत्या का प्रयास किया। लखीमपुर खीरी में छेड़छाड़ की रिपोर्ट न लिखी जाने पर युवती ने कीटनाशक पीकर जान दे दी। बापू भवन के अंदर क्षुब्ध किसान ने खुद को आग लगा ली। रायबरेली से एक पीड़िता परिवार सहित पैदल चलकर मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाने आई थी, उसने निराश होकर इच्छा मृत्यु की मांग की है। प्रदेश में अपराधी बेखौफ है और राज्य सरकार उनके आगे नतमस्तक है।
प्रदर्शन करने वालों में सपा की वरिष्ठ नेता जूही सिंह, डॉ. मधु गुप्ता, लीलावती कुशवाहा, गीता सिंह, मीरा वर्धन, शीला सिंह, आशालता सिंह, नाहिद लारी खान, पूजा शुक्ला, किरन यादव, सुमन दिवाकर, मधु यादव, रेनू बाला, कमला यादव, नसरीन फातिमा, पूनम यादव व राधा यादव मौजूद रहीं।