आरयू ब्यूरो, लखनऊ/मेरठ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने नागरिकता संशोधन कानून को पूरी तरह से सोच समझकर संसद के दोनों सदनों में व्यापक चर्चा के बाद मंजूर कराया है। ये बातें सोमवार को मेरठ में हस्तिनापुर स्थित बंगाली बस्ती में आयोजित शरणार्थियों के सम्मेलन में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कही।
उन्होंने विपक्षी दलों को निशाने पर लेते हुए कहा कि पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से आये हिंदु, सिख, बौद्ध, पारसी, ईसाई व जैन धर्म के लोगों को नागरिकता देने के लिए सीएए है, लेकिन कांग्रेस, सपा सहित अन्य विपक्षी दल सिर्फ वोट बैंक की लालच में इसका विरोध कर रहें हैं। वहीं आज अमित शाह की बात को दोहराते हुए स्वतंत्र देव ने कहा कि सीएए को लेकर हम एक कदम भी पीछे नहीं हटेंगे। सीएए पूरी तरह से देश हित में है और किसी भी भारतीय नागरिक को प्रभावित नहीं करेगा।
यह भी पढ़ें- आखिरकार CM योगी की नोएडा SSP वैभव कृष्ण पर गिरी गाज, किए गए निलंबित
इस दौरान कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बोले, कांग्रेस ने देश पर लंबे समय तक शासन किया, लेकिन कभी भी शरणार्थियों के लिए कुछ नहीं किया। अब प्रधानमंत्री और गृहमंत्री पड़ोसी देशों से आए लोगों को नागरिकता देने के लिए कदम उठा रहें तो वोट बैंक की सियासत के चलते कांग्रेस के साथ अन्य विपक्षी दल तिलमिला रहे है।
फैलाये जा रहे भ्रम के…
हमला जारी रखते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सीएए को लेकर विपक्षी दलों द्वारा फैलाये जा रहे भ्रम के खिलाफ पार्टी द्वारा चलाये जा रहे जन-जागरण अभियान में विभिन्न समाज के लोग जैसे शिक्षाविद, अधिवक्ता, चिकित्सक, युवा, महिला सहित समाज के विभिन्न जाति वर्ग के लोग आगे बढ़कर सम्मलित हो रहे है।