आरयू संवाददाता, पीजीआइ। पीजीआइ इलाके की वृंदावन कॉलोनी में गुरुवार को एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। इलाज के नाम पर विवाहिता का शव लेकर पास में ही स्थित एपेक्स ट्रॉमा पहुंचें ससुरालवालों का कहना था कि विवाहिता ने फांसी लगाकर जान दी है। वहीं बेटी के मौत की जानकारी मिलने पर एपेक्स ट्रॉमा पहुंचे पिता ने ससुरालवालों पर दहेज के लिए बेटी की हत्या करने का आरोप लगाया है। पीजीआइ पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ ही पति समेत अन्य ससुरालवालों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार वृंदावन कॉलोनी के सेक्टर छह निवासी सेना से मेजर के पद से अवकाश प्राप्त गंगाराम ने साल 2017 में अपनी बेटी अनामिका ऊर्फ सोनू (32) का विवाह वृंदावन कॉलोनी के ही सेक्टर 16 निवासी लक्ष्मी प्रसाद कनौजिया के बेटे राजेंद्र कनौजिया से किया था। राजेंद्र आरडीएसओ में कार्यरत हैं।
राजेंद्र की मानें तो अनामिका काफी गुस्सैल स्वभाव की थी, आज सुबह जब वो ड्यूटी पर जा रहे थे तो सब कुछ ठीक था। दोपहर करीब साढ़े बजे उन्होंने पत्नी को फोन किया तो कॉल रिसीव नहीं हुई। दोपहर करीब डेढ़ बजे छोटे भाई राजन से उन्हें पता चला कि अनामिका ने फांसी लगा ली है, उसे इलाज के लिए एपेक्स ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया गया था, हालांकि तब-तक उसकी मौत हो चुकी थी।
यह भी पढ़ें- संदिग्ध हाल में अपार्टमेंट से गिरकर पायलट के पत्नी की मौत, फटे थे कपड़े, डेढ़ माह पहले हुई थी लव मैरिज
वहीं दो साल पहले ही बड़े अरमानों के साथ बेटी को विदा करने वाले गंगाराम बेटी की मौत से बेसुध हो गए थे। गंगाराम ने खुद को संभालते हुए बताया कि उन्होंने अपनी आर्थिक क्षमता से बढ़कर बेटी की शादी की थी, लेकिन शादी के बाद से ही दहेज कम लाने का ताना देकर ससुरालवाले उसे प्रताड़ित करते थे।
बेटी पैदा होने के बाद की जाने लगी पिटाई
गंगाराम के अनुसार करीब एक साल पहले अनामिका ने बेटी को जन्म दिया था। जिसके बाद ससुराल वाले उसे तानें देने के साथ ही मारते-पीटते भी थे। काफी समझाने के बाद भी मामला नहीं संभला और अब दहेज के लालची ससुरालवालों ने उसकी हत्या कर दी। उनके इस कृत्य के चलते साल भर से कम उम्र की मासूम के सिर से मां का साया भी उठ गया।
सीओ ने किया घटनास्थल का निरीक्षण
वहीं घटना की जानकारी मिलने पर पीजीआइ पुलिस के अलावा सीओ कैंट संतोष कुमार सिंह ने भी मौके पर पहुंचकर छानबीन की। इस दौरान क्षेत्राधिकारी ने ससुरालवालों व कॉलोनी के लोगों से भी पूछताछ कर जानकारी जुटाई।
पुलिस कर रही पति से पूछताछ
इंस्पेक्टर पीजीआइ ने बताया शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ ही पिता की तहरीर के आधार पर पति राजेंद्र कनौजिया, ससुर लक्ष्मी प्रसाद व सास तारा देवी के खिलाफ दहेज हत्या से संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपित पति से पूछताछ कर रही है। घटना हत्या है या आत्महत्या इसका पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने पर ही साफ हो पाएगा।