आरयू संवाददाता,
लखनऊ। पीजीआई इलाके में बीती रात एक विवाहिता ने फांसी लगाकर जान दे दी। सुबह घटना की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। तीन दिन बाद ही विवाहिता के शादी की पहली सालगिराह थी। उससे पहले विवाहिता के इस कदम ने मायकेवालों के साथ ही ससुरालवालों को भी सकते में डाल दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ ही अपनी जांच शुरू कर दी है।
नीलमथा रोड स्थित केवी सिटी निवासी आरके द्विवेदी के बेटे की शादी 17 जनवरी 2017 को इटावा जिले के मुनेंद्र दूबे की बेटी दीपिका(24) से हुई थी। शादी के बाद से आरके द्विवेदी अपने छोटे बेटे व पत्नी के साथ मकान के निचले हिस्से में रह रहे थे। जबकि सचिवालय में संविदा पर तैनात दीपक पत्नी के साथ ऊपरी तल पर रहा था।
यह भी पढ़ें- प्रेमिका से चार घंटे मोबाइल पर की बात, विवाद हुआ तो सिपाही ने दे दी जान
दीपक ने बताया कि कल शाम वह अपनी रिश्तेदारी में गया था। रात में वापस आने पर उसने कमरे का दरवाजा खटखटाया तो नहीं खुला उसे लगा कि दीपिका सो गयी है। जिसके बाद वह भी कमरे के बाहर ही बरामदे में सो गया। सुबह भी दरवाजा नहीं खुलने पर उसने बॉथरूम के रोशनदान से कमरे में देखा तो अंदर दुपट्टे के फंदे के सहारे पंखे से दीपिका की लाश लटक रही थी। जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस व दीपिका के मायके वालों को दी गयी।
घटना की जानकारी पाकर मौके पर पीजीआई पुलिस के साथ ही दीपिका के मां बाप भी बाद में पहुंच गए। दोनों पक्षों ने किसी बात की शिकायत नहीं होने की बात कहते हुए शव का पोस्टमॉर्टम नहीं कराने की बात कही। हालांकि शादी के एक साल भी पूरे नहीं होने के चलते पीजीआई पुलिस ने नियमों का हवाला देते हुए लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
वहीं आसपास के लोगों का कहना था कि जिस घर में पिछले साल की 14 जनवरी को शादी की तैयारी चल रही थी और मंगल गीत गाए जा रहे थे। ठीक एक वर्ष बाद आज वहां कोहराम मचा है।
परिजनों को नहीं समझ आया दीपिका के मौत की वजह
मायके के साथ ही ससुराल पक्ष के लोगों ने भी मीडिया को बताया कि उनको दीपिका की जान देने की वजह फिलहाल नहीं समझ आ रही है। हालांकि श्वसुर ने इतना जरूर बताया कि दीपिका के किडनी में स्टोन था, जिसका उपचार पीजीआई में चल रहा था। स्टोन का ऑपरेशन भी होने वाले था, लेकिन बार-बार डेट टल जा रही थी। इस बात को लेकर दीपिका जरूर कुछ परेशान थी। हालांकि यह वजह इतनी बड़ी नहीं हैं कि जिसके चलते वह जान दे दे।
यह भी पढ़ें- शाम को आनी थी बहनों की बारात सुबह विवाहिता ने फांसी लगाकर दी जान, मचा कोहराम
वहीं इंस्पेक्टर पीजीआई ने बताया कि फिलहाल विवाहिता के बीमारी से परेशान होने की बात पता चली है। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। जिसके चलते उसके आत्महत्या करने का सही कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस बीमारी समेत अन्य बिन्दुओं पर भी जांच कर रही है।