आरयू संवाददाता,
इलाहाबाद। आगामी 11 मार्च को फूलपुर लोकसभा सीट पर होने जा रहे उपचुनाव के प्रचार के लिए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर रविवार को संगम नगरी पहुंचे। जहां उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी मनीष मिश्रा के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस को वोट देकर जनता इन्हें जवाब देगी।
राजब्बर ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार की नीतियों से जनता त्रस्त हो चुकी है, जिसका जवाब जनता उपचुनाव में भाजपा को देगी। उन्होंने कहा कि फूलपुर उपचुनाव सिर्फ 2019 के आम चुनाव का ही नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश की राजनीति का भी आगाज होगा।
यह भी पढ़ें- कांग्रेस ने जारी किया अट्रैक्टिव मैनिफेस्टो, एक क्लिक पर जाने खास बातें
कांग्रेस प्रत्याशी मनीष मिश्रा के लिए प्रचार करने आए राजबब्बर ने आगे कहा, “यह चुनाव हम कार्यकर्ता के तौर पर लड़ेंगे और हमारे बीच कोई भी नेता के रूप में लोगों से अनुरोध नहीं करेगा। हम वार्ड स्तर पर स्थानीय लोगों के साथ बैठकें करेंगे। वहीं मोदी का नाम लिए बिना उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि हमें लोगों का विश्वास जीतना है ना कि लाउडस्पीकर का।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा इस चुनाव से किसी की सरकार न गिरने वाली है और न ही बनने वाली है, लेकिन यदि हमारी पार्टी का उम्मीदवार जीतता है तो हम इलाहाबाद का गौरव वापस लाने की दिशा में आगे बढ़ेंगे। प्रदेश अध्यक्ष ने आगे कहा कि हम सांसद जीतने नहीं आए हैं, बल्कि इलाहाबाद की अस्मिता की लड़ाई लड़ने आए हैं। कांग्रेस पार्टी कभी भी कैडर की पार्टी नहीं रही है, बल्कि विचारों की पार्टी रही है।
यह भी पढ़ें- गोरखपुर-फूलपुर लोकसभा सीटों पर कांग्रेस ने की उम्मीदवारों की घोषणा
इस दौरान उन्होंने, फिल्म अभिनेत्री श्रीदेवी के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा, श्रीदेवी के निधन से फिल्म उद्योग बहुत आहत है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वह उनकी दोनों बच्चियों को इस दुख की घड़ी को सहन करने की ताकत दे।
बता दें कि उत्तर प्रदेश में गोरखपुर और फूलपूर लोकसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव को लेकर पार्टियों की हलचल तेज हो गई है। इन सीटों में से गोरखपुर की सीट मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और फूलपुर सीट उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के उत्तर प्रदेश विधान परिषद में जाने के कारण खाली हुई है।