आरयू ब्यूरो
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में फतह के लिए आज कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया। इसमें मजदूरों, किसानों, बेरोजगारों, अल्पसंख्यकों, महिलाओं, छात्राओं व व्यापारियों समेत समाज के लगभग हर वर्ग को कुछ न कुछ देने का वादा किया गया है।
इसके साथ ही बिजली, पानी, सड़क के अलावा कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए भी योजनाओं का जिक्र किया गया है। प्रदेश कार्यालय पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में पहुंचे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद, सलमान खुर्शीद, राज बब्बर, शीला दीक्षित, अशोक गहलोत, निर्मल खत्री, राजीव शुक्ला, प्रमोद तिवारी समेत कांग्रेस के अन्य दिग्गज नेताओं ने मैनिफेस्टो जारी किया।
गुलाम नबी आजाद ने घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा कि हम अपने हर वायदे को पूरा करने के लिए संकल्पबद्ध है। सपा-कांग्रेस के गठबंधन पर बोले की यह एतिहासिक चुनाव होगा।
उन्होंने नरेन्द्र मोदी और भाजपा की ओर निशाना साधते हुए कहा कि दोनों पार्टियां उन ताकतों के खिलाफ लड़ेंगी जो अपने फायदे और वोट के लिए समाज को बांटने का काम करती है। गठबंधन की सरकार न सिर्फ प्रदेश में आपसी भाईचारा लाएगी, बल्कि उनकी हिफाजत भी करेगी।
मोदी सरकार के कार्यकाल के साथ ही उन्होंने फ्लॉप बताया, कहा कि जनता को बातों और झूठें वायदों के जरिए छला गया है। इससे लोगों में जबरदस्त मायूसी और गुस्सा है।
यह रहीं घोषणा पत्र की कुछ खास बातें-
नौवीं से इण्टर तक की छात्राओं को मुफ्त साइकिल।
कन्या सशक्तिकरण के लिए 18 साल पूरा करने वाली युवतियों को 50000 से एक लाख तक की सहायता।
मजदूरों को डेढ़ सौ दिन का रोजगार।
50 लाख युवाओं को पांच सालों में नौकरी।
छोटे व्यापार के लिए युवाओं को लोन।
धर्म जाति के नाम पर नफरत फैलाने वालों के खिलाफ कड़ा कानून।
पीडि़तों के लिए पुलिस लोकपाल की नियुक्ति।
हर जिले में तीन महिला थानों की स्थापना। यहां सिर्फ महिला पुलिस कर्मी ही तैनात होंगी।
एससी, एससीएसटी व अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए मुफ्त कानूनी सहायता। इसके अलावा इनके कोटे में खाली चल रहे पदों पर तुरंत नियुक्ति।
बिजली की बढ़ती मांग को देखते हुए नए बिजली सयंत्र चालू करने का वायदा।
हर गांव में डाक्टर के साथ सीएचसी-पीएचसी की स्थापना।
वाराणसी से शुरूआता करते हुए प्रदेश भर में वर्ल्ड लेवल के कई मेडिकल कॉलेज बनाए जाएंगे।
किसानों का कर्ज माफ कराने के साथ ही बिजली के बिलों को आधा करने का दावा।
फेसबुक पर लाइव चला मैनिफेस्टो का कार्यक्रम
कांग्रेस की सोशल मीडिया टीम की सक्रियता के चलते आज फेसबुक पर लाखों लोगों ने कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा। सोशल मीडिया टीम के पदाधिकारी अरूण ठाकुर ने बताया कि कंट्रोल रूम इंचार्ज पियूष मिश्रा और संसाधनों से लैस उनकी टीम की बदौलत यह संभव हो सका कि देश भर के लोगों ने बिना समय गवाएं कांग्रेस की नीतियों और वादों को जान लिया।