आरयू वेब टीम। शिव सेना नेता संजय राउत ने शनिवार को शिवसेना विधायक सुहास कांडे द्वारा डाले गए वोट को अस्वीकार करने पर चुनाव आयोग के कदम पर अपना रुख साफ करते हुए आरोप लगाया कि चुनाव आयोग ने भाजपा का पक्ष लिया है। राउत ने मीडियाकर्मियों से कहा, “चुनाव आयोग ने हमारे एक वोट को अमान्य कर दिया। हमने दो वोटों का विरोध किया, लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। चुनाव आयोग ने उनका (भाजपा) समर्थन किया है।”
महाराष्ट्र में राज्यसभा चुनावों की मतगणना करीब सात घंटे तक रोके जाने के बाद संजय राउत ने निर्वाचन आयोग पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि भाजपा ने आयोग को अपने नियंत्रण में ले लिया है। राउत ने ट्वीट किया, ‘‘भाजपा ने देश के लोकतंत्र, न्यायपालिका, केंद्रीय जांच तंत्र और निर्वाचन आयोग को अपने निंयत्रण में ले लिया है। महाराष्ट्र में, क्या तीन वोट पर निर्णय लेने में सात घंटे लगते हैं? यह चौंकाने वाला है। लोकतंत्र का ये ‘कॉमेडी शो’ कितना लंबा चलेगा?”
यह भी पढ़ें- संजय राउत का राज ठाकरे पर हमला, महाराष्ट्र में रची जा रही दंगे की साजिश
उधर, कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी ने अपनी जीत की घोषणा की और शेष उम्मीदवारों की जीत की भी पुष्टि की। प्रतापगढ़ी ने कहा, “मैंने शिवसेना के संजय राउत और राकांपा के प्रफुल्ल पटेल के साथ जीत हासिल की है। मैं विधायकों को धन्यवाद देता हूं। हमें दुख है कि (महा विकास अघाड़ी) के चौथे उम्मीदवार संजय पवार नहीं जीत सके।”