आरयू वेब टीम। दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में राउज एवेन्यू कोर्ट ने आप सांसद संजय सिंह को दस नवंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। 14 दिन की हिरासत में पूछताछ की अवधि समाप्त होने पर ईडी ने संजय सिह को अदालत में सामने पेश किया। सुनवाई के बाद संजय सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जांच हो जाए तो उन्हें जिंदगी भर जेल में रहना पड़ेगा।
कोर्ट में सुनवाई के दौरान विशेष न्यायाधीश एम के नागपाल ने आप सांसद संजय सिंह को अपने पारिवारिक खर्चों और संसद सदस्य के रूप में अपने संसद निधि के कामों के लिए चेक पर हस्ताक्षर करने की अनुमति प्रदान की। जज ने संबंधित जेल अधिकारियों को संजय सिंह के लिए उनके निजी डॉक्टर सहित उचित इलाज सुनिश्चित करने का निर्देश जारी किये है।
संजय सिंह ने कोर्ट में अपनी अर्जी में कहा है कि वो शुगर के साथ-साथ ग्लूकोमा की बीमारी से भी पीड़ित हैं। कोर्ट ने कहा कि संजय सिंह और वकील सुनिश्चित करें कि उनके या पार्टी के समर्थक हॉस्पिटल में जमा न हो ताकि बाकी मरीजों को इससे दिक्कत हो। इस दौरान संजय सिंह की सुरक्षा से कोई समझौता ना किया जाए।
यह भी पढ़ें- संजय सिंह की रिमांड व गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका हाई कोर्ट ने की खारिज
कोर्ट में पेशी के बाद बाहर निकलते वक्त सांसद संजय सिंह ने बड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा “अगर मोदी जी की जांच हो जाए तो उन्हें जिंदगी भर जेल में रहना पड़ेगा। मोदी जी एक भ्रष्ट नेता है, वे अडाणी के साथ मिलके भ्रष्टाचार करते हैं। सत्ता में बैठे लोगों के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी।” संजय सिंह के अलावा दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को भी इसी साल मार्च में शराब नीति घोटाला मामले में गिरफ्तार किया गया था।