आरयू ब्यूरो,लखनऊ। एक बार फिर तेजी से पैर पसार रहा कोरोना लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। इस बीच भाजपा सांसद वरुण गांधी रविवार को कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि गंभीर लक्षण दिखाई देने पर कोरोना जांच कराई तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
इस बात की जानकारी वरुण गांधी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से ट्वीट कर दी। भाजपा सांसद ने कहा कि तीन दिनों तक पीलीभीत में रहने के बाद मुझे कोरोना के गंभीर लक्षण दिखाई दिए, जिसके बाद कोरोना टेस्ट कराया।
इस दौरान वरुण गांधी ने ये भी कहा कि अब हम तीसरी लहर और चुनाव प्रचार के बीच में हैं। चुनाव आयोग को उम्मीदवारों और राजनीतिक कार्यकर्ताओं को भी एहतियाती खुराक देनी चाहिए।
24 घंटे में सामने आए कोरोना 1,59,632 मामले
वहीं रविवार को बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1,59,632 मामले सामने आए, जो पिछले 224 दिन में सामने आए सर्वाधिक दैनिक मामले हैं। सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 5,90,611 हो गई है, जो करीब 197 दिन में सर्वाधिक है। वहीं, पिछले 24 घंटे में 327 लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,83,790 हो गई है।
यह भी पढ़ें- देश में फिर बेकाबू हुआ कोरोना, एक दिन में मिले 58 हजार से ज्यादा संक्रमित, 534 लोगों की ली जान
इसके अलावा कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन से संक्रमण के 552 मामले सामने आने के बाद रविवार को इससे संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 3,623 हो गई है। ओमीक्रॉन के 3,623 मामलों में से 1,409 लोग या तो देश से बाहर चले गए हैं या स्वस्थ हो गए हैं। महाराष्ट्र में ओमीक्रॉन के सर्वाधिक 1,009 मामले सामने आए। इसके बाद दिल्ली में 513, कर्नाटक में 441, राजस्थान में 373, केरल में 333 और गुजरात में 204 मामले सामने आए।