आरयू ब्यूरो, लखनऊ। काफी समय से इंतजार कर रहे उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) 2019 के लाखों अभ्यर्थियों को शुक्रवार को रहत मिली है। परीक्षा में वो पास है या फेल अब इसका अनुमान लगा सकते हैं। परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव ने शुक्रवार को यूपी टीईटी की संशोधित उत्तरकुंजी जारी कर दी है। संशोधित उत्तरकुंजी को वेबसाइट updeled.gov.in पर अपलोड कर दिया गया है।
ऐसा अनुमान है कि संशोधित उत्तरकुंजी में बड़ा उलटफेर नहीं हुआ है। कुल तीन प्रश्नों के जवाब में बदलाव हुआ है। उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा में पूछा गया एक सवाल डिलीट किया गया है, जबकि प्राथमिक स्तर की परीक्षा के दो प्रश्नों के दो-दो जवाब माने गए हैं। परीक्षा की 14 जनवरी को जारी उत्तर कुंजी में कुल 64 सवालों पर आपत्तियां हुई थी, उनमें 24 सवाल उच्च प्राथमिक स्तर व 40 सवाल प्राथमिक स्तर की परीक्षा के थे।
कैसे चेक करें आंंसर की
उम्मीदवार updeled.gov.in आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर यूपीटीईटी फाइनल आंसर-की देख सकते हैं। सभी आपत्तियों का निस्तारण करने के बाद ये आंसर-की जारी की गई है। अब इसके बाद परीक्षा का रिजल्ट सात फरवरी को जारी किया जाएगा। इस बार उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए 16 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा आठ जनवरी को आयोजित हुई थी।
यह भी पढ़ें- UPTET 2019 से जुड़ी अटकलों पर अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा ने खुद लगाया विराम, मीडिया को दी पूरी जानकारी, आप भी जान लें
मालूम हो कि यूपीटीईटी 2019 के 64 प्रश्नों पर 1034 आपत्तियां मिली हैं। प्रत्येक प्रश्न पर आपत्ति करने के लिए पहली बार 500 रुपये फीस भी ली गई। प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा के क्रमश: 40 व 24 प्रश्नों के जवाब से अभ्यर्थी सहमत नहीं हैं। सर्वाधिक पर्यावरण विज्ञान और हिन्दी भाषा के प्रश्नों पर आपत्तियां की गई हैं। प्राथमिक स्तर की टीईटी में बाल विकास के पांच, हिन्दी नौ, अंग्रेजी छह, संस्कृत दो, गणित तीन और पर्यावरण के 15 प्रश्नों पर कुल 915 आपत्तियां की गई हैं।
जबकि उच्च प्राथमिक स्तर की टीईटी में बाल विकास के तीन, हिन्दी चार, अंग्रेजी दो, संस्कृत दो, विज्ञान/गणित के पांच व पर्यावरण के आठ प्रश्नों पर कुल 119 आपत्तियां की गई हैं।