आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। सपा-बसपा गठबंधन पर शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जमकर हमला बोला। योगी ने इस गठबंधन को अपना वजूद बचाने की कोशिश करार दिया है। सीएम ने कहा कि जनता सच्चाई जानती है और समय आने पर इसका जवाब देगी। मुख्यमंत्री ने दावा करते हुए कहा कि यूपी में जातिवाद की राजनीति और लूट-खसोट पर लगाम लगने के बाद यह गठबंधन उसी की एक बौखलाहट है।
यह भी पढ़ें- सपा-बसपा की सरकार के भ्रष्टाचार में फंसकर किसान कर लेते थे आत्महत्या: चन्द्रमोहन
वहीं मीडया से 2014 लोकसभा चुनाव का जिक्र करते हुए योगी ने कहा कि 2019 में उससे ज्यादा सीटें आएंगी। देश की जनता जानती है कि दोनों पार्टियां अपने स्वार्थ की लड़ाई लड़ रही हैं। योगी का ये बयान तो उस समय आया है जब मीडिया में सपा-बसपा के गठबंधन की अधिकारीक घोषणा की चर्चा हो रही है।
बता दें यूपी में सपा-बसपा गठबंधन अब तय हो गया है। बसपा सुप्रीमो मायावती व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव 12 जनवरी यानी शनिवार को इसकी औपचारिक घोषणा कर सकते हैं। जानकारों की माने तो यूपी में गठबंधन का फार्मूला तय हो चुका है और पीएम मोदी की संसदीय क्षेत्र वाराणसी में गठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी के रूप में हार्दिक पटेल को उतारा जा सकता है।
यह भी पढ़ें- मायावती और अखिलेश पहली बार साथ करेंगे प्रेसवार्ता, गठबंधन के ऐलान की पूरी संभावना