तुष्टिकरण की राजनीति के चलते देश तोड़ने वालों को सपा में शामिल करते हैं अखिलेश: मोहसिन रजा

राष्ट्रविरोधी
फाइल फोटो।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। समाजवादी पार्टी में मशहूर शायर मुनव्वर राणा की बेटी सुमैय्या राणा को शामिल किए जाने पर योगी सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के मंत्री मोहसिन रजा ने अखिलेश यादव पर कई सवाल खड़े किए हैं। साथ ही मोहसिन रजा ने कहा कि तुष्टिकरण की राजनीति के चलते देश तोड़ने वाले और आतंकियों को महिमामंडित करने वाले राष्ट्रविरोधी लोगों को अखिलेश यादव सपा में शामिल करते हैं और अपनी पार्टी का सदस्य बनाते हैं।

मोहसिन रजा ने मंगलवार को बयान जारी कर कहा कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने राष्ट्र विरोधी शायर मुनव्वर राणा की बेटी सुमैया राणा को अपनी पार्टी में ज्याइन कराया है, जो चंद दिनों पहले प्रदेश में घूम-घूमकर देश के कानून के खिलाफ लोगों को भड़का रही थीं। सपा अध्यक्ष ने आज फिर से यह बात साबित कर दिया कि जो देश विरोधी गतिविधियों में शामिल रहेगा वह समाजवादी पार्टी में आ सकता है।

यह भी पढ़ें- BSP से निष्‍कासित नेताओं व सुमैय्या राणा को पार्टी में शामिल कर बोले अखिलेश, मुजफ्फरनगर दंगों व NRC पर दर्ज मुकदमे लेंगे वापस

वहीं योगी के मंत्री ने कुछ दिनों पहले दिए गए शायर मुनव्वर राणा के बयान का जिक्र किया जिसमें राणा ने कहा था यदि आतंकी कत्ल कर रहे हैं तो सही कर रहे हैं। उनका यह अधिकार है। इससे साबित होता है कि जो आतंकियों को महिमामंडित करे, जो देश को तोड़ने की भाषा बोले, जो देश को तोड़ने जैसी गतिविधियों में शामिल रहे, वह सपा में आ सकता है। यह है तुष्टिकरण और निजी स्वार्थों की राजनीति, जिसे अखिलेश यादव ने आज अपने मंच से फिर साबित कर दिया, जिसे पूरे देश ने देखा।

यह भी पढ़ें- साहिबजादा दिवस पर CM योगी ने कहा, गुरबानी-कीर्तन हम सबको आगे बढ़ने की देता है प्रेरणा