सपा ने जारी की 35 उम्मीदवारों की लिस्ट, जानें किसे कहां से मिला टिकट

सपा प्रत्याशी

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव के बाद अब विधान परिषद के चुनावों को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है। विधान परिषद चुनाव (एमएलसी चुनाव) के लिए भाजपा के प्रत्याशियों के ऐलान के बाद अब समाजवादी पार्टी ने 35 सीटों पर अपने प्रत्याशियों उम्मीदवारों को ऐलान कर दिया है। दरअसल, 33 प्रत्याशी सपा के है, जबकि दो सीटें अपने सहयोगी राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) को उम्मीदवार उतारा है।

समाजवादी पार्टी की ओर से जारी की गई लिस्ट में पहले चरण के लिए 29 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया गया है, जबकि दूसरे चरण के छह उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने लिस्ट जारी की है। लिस्ट जारी करते हुए लिखा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने स्थानीय प्राधिकारी विधान परिषद चुनाव के लिए पार्टी के प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए हैं। घोषित की गई सूची में प्रथम चरण में 30 और द्वितीय चरण में छह प्रत्याशियों के नाम हैं।

यह भी पढ़ें- बोले शिवपाल, सपा गठबंधन को जनता ने नहीं, भाजपा की चालाकियों और बेईमानी ने हराया

प्रत्याशियों के लिस्ट के मुताबिक मुरादाबाद-बिजनौर से अजय प्रताप सिंह उर्फ अजय मलिक, रामपुर-बरेली से मशकूर अहमद, बदायूं से सिनोज कुमार शाक्य, पीलीभीत-शाहजहांपुर से अमित कुमार को अपना चेहरा बनाया है।जबकि हरदोई से रजीउद्दीन, खीरी से अनुराग वर्मा, सीतापुर से अरुणेश कुमार, लखनऊ-उन्नाव से सुनील कुमार सिंह, रायबरेली से वीरेंद्र शंकर सिंह, प्रतापगढ़ से विजय बहादुर, सुल्तानपुर से शिल्पा प्रजापति को प्रत्याशी घोषित किया है।

वहीं बाराबंकी से राजेश कुमार, बहराइच से अमर, आजमगढ़-मऊ से राकेश कुमार, गाजीपुर से भोलानाथ शुक्ला, जौनपुर से मनोज कुमार, वाराणसी से उमेश, मीरजापुर-सोनभद्र से रमेश सिंह, इलाहाबाद से वासुदेव और बांदा-हमीरपुर से आनंद कुमार त्रिपाठी को मैदान में उतारा है।

यह भी पढ़ें- सपा ने जारी की MLC प्रत्याशियों की लिस्ट, देखें किसे मिला कहां से टिकट