आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। नगर निकाय चुनाव के मतदान का दिन करीब आते ही अब समाजवादी पार्टी ने एक बार फिर भाजपा के घोषणा-पत्र को छल-पत्र बताते हुए उसके बहकावें में न आने की जनता से अपील की है। आज सपा की ओर से संयुक्त रूप से प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल समेत रमाशंकर विधार्थी, इन्द्रजीत सरोज, सुरेन्द्र नागर, साहब सिंह सैनी, विशंभर प्रसाद निषाद, जगदीश कुशवाहा, लालता प्रसाद निषाद, रामआसरे विश्वकर्मा, पीएन चौहान, जवाहर लाल मौर्य, व्यास गौड़, श्यामलाल पाल, लीलावती कुशवाहा, रामरति बिन्द, राजपाल कश्यप, मानपाल सिंह वर्मा, राम मूर्ति सिंह वर्मा ने बयान जारी करते हुए अपील करने के साथ ही कहा कि योगी सरकार के आठ महीने पूरे होने के बाद भी प्रदेश में एक भी नया विकास कार्य प्रारम्भ नही हो सका। योगी सरकार जांच की सरकार बन गई है।
यह भी पढ़ें- अखिलेश ने कहा नफरत फैलाने और झाड़ू लगाने के अलावा कुछ नहीं करती भाजपा
वहीं प्रदेश अध्यक्ष ने सपा सरकार के विकास कार्यों को गिनाते हुए कहा कि जब कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पांच साल के अपने कार्यकाल में अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं को प्रारम्भ कर उनको पूरा किया और अनगिनत विकास कार्य समयबद्ध तौर से पूर्ण करने का कीर्तिमान बनाया है।
यह भी पढ़ें- तीन चरण में होगा यूपी का निकाय चुनाव, जानें कब किस शहर में होगी वोटिंग
जबकि भाजपा ने लोकसभा चुनाव के समय झूठे वादो का संकल्प पत्र जारी किया जिसका एक भी वादा पूरा नही हुआ। अब एक बार फिर भाजपा ने नगर निकाय चुनाव के समय झूठे वादों का पुलिंदा छल-पत्र आपके समक्ष आपको भ्रमित करने के लिए प्रस्तुत किया गया है। जनता से अपील है कि भाजपा के झूठ में फंसने की जगह वह निकाय चुनाव में सपा का साथ दे।
यह भी पढ़ें- निकाय चुनाव को लेकर अखिलेश ने अपील के साथ जनता से पूछा ये बड़ा सवाल