आरयू ब्यूरो, लखनऊ/प्रयागराज। पूर्व सांसद अतीक अहमद और उसके भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ को रविवार कड़ी सुरक्षा के बीच रात करीब साढ़े आठ बजे सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। दोनों की कब्रें अगल-बगल बनाई गई है। अतीक के दोनों नाबालिग बेटों को बाल सुधार गृह से शव वाहन से कब्रिस्तान लाए गए, जिन्होंने कब्र पर मिट्टी डाली। इस समय दोनों बेटे भावुक होकर रो पड़े।
वहीं तदफीन के दौरान अतीक के दोनों बेटों के अलावा अशरफ की दो बेटियां, पत्नी जैनब और काफी संख्या में रिश्तेदार और अतीक के शुभचिंतक कब्रिस्तान में मौजूद रहे। इसी पैतृक कब्रिस्तान में अतीक के पिता फिरोज अहमद और मां की भी कब्रें हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक दोनों के शव बहनोई और दो रिश्तेदारों को सौंपा गया। पोस्टमार्टम के बाद अतीक और अशरफ के शव प्रयागराज के कसारी-मसारी कब्रिस्तान पहुंचा। यहां पहले से ही अतीक और अशरफ के कई रिश्तेदार पहुंचे, जबकि कब्रिस्तान से करीब 300 मीटर दूर अन्य लोगों को रोक दिया गया। पूरे शहर में तगड़ी सुरक्षा व जगह-जगह फोर्स तैनात है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई सामने
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक अतीक को आठ गोली लगीं थी, जबकि अशरफ को पांच गोली लगने की बात सामने आई है। पुलिस ने पोस्टमार्टम की रिपोर्ट को संज्ञान लिया है और उसके अधार पर अपनी जांच आगे बढ़ा रही है।
यह भी पढ़ें- Video: माफिया अतीक अहमद व अशरफ की पुलिस कस्टडी में गोली मारकर हत्या, पत्रकार बन आए हत्यारों ने कैमरे व पुलिस के सामने ही कर दिया दोनों भाईयों को छलनी
बता दें कि शनिवार रात माफिया अतीक और उसके भाई अशरफ को पुलिस मेडिकल टेस्ट के लिए अस्पताल ले जा रही थी। इस दौरान पत्रकार साथ-साथ चलते हुए अतीक और अशरफ से सवाल कर रहे थे। इसी बीच मीडियाकर्मी बनकर आए तीन हमलावर पुलिस का सुरक्षा घेरा तोड़ते हुए आए और अतीक के सिर में गोली मार दी, फिर अशरफ पर फायरिंग की। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।