आरयू वेब टीम। सर्दियों में लोगों को गर्मा-गर्म चीजें खाना-पीना बेहद पसंद होता है। इसी वजह से लोग सर्दियों में बाकी चीजों की क्वांटिटी बढ़ाकर पानी पीना कम कर देते है। ऐसे मौसम में गन्ने के जूस के नाम से ही ठंड लगने लगेगी, लेकिन अगर आपको इसके हेल्थ बेनिफिट्स पता चल जाएं तो आप शायद इसे आज से ही पीना शुरू कर देंगे। आज हम उसके फायदे के बारे में आपको बताने जा रहे, जिससे आपकी सेहत को फायदा मिलेगा।
वहीं सर्दियों में गन्ने का जूस पीते वक्त कुछ बातों का ध्यान रखें। याद रहे कि इसे थोड़ी धूप में ही पिएं। सर्दियों में बिना बर्फ इसका सेवन करें।
हड्डियों को मिलेगी मजबूती
गन्ने के जूस में कैल्शियम, मैग्नेशियम, फॉसफोरस, आयरन और पोटेशियम मौजूद होता है, जो हड्डियों को मजबूती देने में मदद करता है।
बढ़ेगी इम्यूनिटी
जल्दी बीमार पड़ना, हर वक्त स्ट्रेस महसूस करना, जरा-सी मेहनत करने से सांस फूलना और बॉडी में पेन रहने जैसी दिक्कत होने पर गन्ने का रस जरूर पीना चाहिए। ये सारे सिंप्टम्स कमजोर इम्यून सिस्टम के होते हैं, जिसे गन्ने का रस बूस्ट कर सकता है। इसलिए, अगर आप रोजाना गन्ने का जूस पीते हैं तो आपकी इम्यूनिटी को बढ़ने में मदद मिलेगी।
लिवर के लिए फायदेमंद
अगर किसी इंसान को पीलिया होने पर गन्ने का जूस पिलाया जाता है तो ये उसके लीवर के लिए बहुत अच्छा होता है। ये लीवर से जुड़ी प्रॉब्लम्स को दूर करता है और लीवर की सही तरीके से काम करने में मदद करता है। गन्ने का रस आपकी किडनी और लीवर के काम को बढ़ावा देने और यूटीआई इंफेक्शन को रोकने में बेहद मददगार होता है।
स्ट्रेस करे दूर
गन्ने में अच्छी क्वांटिटी में काइब्रोहाइड्रेट्स, प्रोटीन, आयरन, पोटेशियम और एनर्जी ड्रिंक में मिलने वाली सभी जरूरी न्यूट्रिएंट्स होते हैं। इसी वजह से एक ग्लास गन्ने का रस आपकी बॉडी को एनर्जी से भरकर आपके स्ट्रेस को दूर करता है। स्ट्रेस को दूर करने के अलावा ये आपके डाइजेशन सिस्टम को भी हेल्दी रख सकता है।