आरयू वेब टीम। पांच राज्यों के चुनावी फैसलों के बाद मंगलवार को रसोई गैस सिलेंडर के साथ ही पेट्रोल व डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी होने पर मोदी सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गयी है। चुनाव के दौरान दाम के स्थिर रहने और चुनाव के बाद जनता को झटका लगने को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला बोला है। राहुल ने चुनावी परिणाम को लेकर कहा है कि पेट्रोल-डीजल व गैस के दामों पर से लॉकडाउन हट गया है और अब सरकार लगातार इनकी कीमतों का विकास करेगी।
यह भी पढ़ें- राहुल का मोदी सरकार पर गंभीर आरोप, आवाज दबाने के लिए हो रहा न्यायपालिका-चुनाव आयोग व पेगासस का इस्तेमाल
आज इस बारे में कांग्रेस सांसद ने ट्विट करते हुए कहा है कि गैस, डीजल और पेट्रोल के दामों पर लगा लॉकडाउन हट गया है। अब सरकार लगातार कीमतों का विकास करेगी। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यशैली पर भी सवाल उठाते हुए राहुल ने कहा कि महंगाई की महामारी के बारे में प्रधानमंत्री जी से पूछिए, तो वो कहेंगे थाली बजाओं।
बिहार दिवस पर भी शुभकामनाएं
वहीं इससे पहले आज राहुल ने बिहार दिवस की लोगों की बधाई दी। राहुल ने ट्विट कर कहा कि बिहार अपनी संस्कृति और ज्ञान की धरोहर के लिये दुनिया में मशहूर है। यहां के लोगों ने देश के विकास में अपना अभूतपूर्व योगदान दिया है। बिहार दिवस पर सभी को शुभकामनाएं।