यूपी के अंतिम चरणों के चुनाव में उतरेगी AAP की पूरी फौज, “सभाजीत सिंह ने कहा, जनता का भाजपा सरकार से उठ गया भरोसा”

आम आदमी पार्टी

आरयू ब्यूरो,लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव के बचे चरणों के प्रचार को लेकर आम आदमी पार्टी के नेता व कार्यकर्ताओं ने तैयारियां तेज कर दीं हैं। इस संबंध में आप के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने गुरुवार को कहा कि उत्तर प्रदेश में जनता से मिल रहे समर्थन को देखते हुए आम आदमी पार्टी की सरकार बनना तय हो गया। कोई कमी न रह जाए चुनाव में इसको देखते हुए आप ने नेताओं की पूरी फौज उतार दी है। साथ ही भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी उत्तर प्रदेश में मुद्दाविहीन है।

वहीं सभाजीत सिंह ने कहा आज आम आदमी का बढ़ता समर्थन देखकर उनके नेता उलूल-जलूल बयान दे रहे हैं। चुनाव के दौरान भी जिलों में महिलाओं के साथ आए दिन हो रही घटना उनके दावों को खोखला साबित कर रही है। इतना ही नहीं जनता का भारतीय जनता पार्टी की सरकार से विश्वास उठ गया है।

साथ ही कहा कि भाजपा ने पांच साल तक यूपी में कोई काम नहीं किया। ऐसे में जनता का आम आदमी पार्टी की तरफ बढ़ता रुझान यह प्रमाण दे रहा है कि यूपी को खुशहाली केवल और केवल आम आदमी पार्टी की सरकार ही दे सकती है।

यह भी पढ़ें- आप सांसद संजय सिंह ने BJP के चुनावी घोषणा पत्र को बताया घिसा-पिटा रिकॉर्ड

इस दौरान आप नेता ने कहा कि अब विधानसभा चुनावों में बचे छठवें और सातवें चरणों की तैयारी व जीत के लिए पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी है। साथ ही कहा की सरकार बनने पर हमने जनता को 300 यूनिट बिजली देने और बकाये बिजली के बिल माफ करने का ऐलान किया है। हमारी सरकार बनने पर हम 24 घंटे बिजली देंगे और किसानों की बिजली माफ करेंगे।

इसके अलावा नौजवानों को पांच हजार रुपये बेरोजगारी भत्ता और दस लाख सरकारी नौकरी हर साल देंगे। माता-बहनों के लिए एक हजार रुपये हर महीने देंगे। शिक्षा मुफ्त, इलाज मफ्त, माताओं-बहनों के लिए बस की यात्रा मुफ्त। यानि कि जो हमारा दिल्ली का केजरीवाल मॉडल है उसको उत्तर प्रदेश में उतारने का सपना लेकर आम आदमी पार्टी आई है।

यह भी पढ़ें- बीजेपी को श्‍मशान पर बात करने वाली मनहूस पार्टी बता, संजय सिंह ने जनता से की अपील, मुद्दों पर करें मतदान