कार्यकर्ताओं से बोले सभाजीत सिंह, “यूपी में घर-घर पहुंचाएंगे केजरीवाल सरकार का विकास मॉडल, योगी सरकार पर भी साधा निशाना”

केजरीवाल सरकार का विकास
समीक्षा बैठक को संबोधित करते प्रदेश अध्यक्ष।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। अगले साल होने वाले यूपी विधानसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर आम आदमी पार्टी ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। केजरीवाल सरकार के विकास कार्यों के दम पर यूपी के क्षेत्रों में पैर पसार रही आप के नेता व कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को पश्‍चिम विधानसभा कार्यालय पर समीक्षा बैठक आयोजित की। इसमें आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल सरकार के विकास मॉडल को घर-घर पहुंचाएंगे, उत्तर प्रदेश की जनता दिल्ली की केजरीवाल सरकार के मॉडल उत्तर प्रदेश में चाहती है।

सभाजीत सिंह ने सवाल उठाते हुए कहा कि जिस तरह दिल्ली में विश्‍वस्तरीय शिक्षा मॉडल है, उसी प्रकार यूपी के सरकारी स्कूलों को क्यों नहीं बनाया जा सकता।

प्रदेश अध्‍यक्ष ने आगे कहा कि ईमानदार नेतृत्व की सरकार हो और नीयत साफ हो तो सबकुछ संभव है। इसीलिए उत्तर प्रदेश में आज जन-जन की जुबान पर आम आदमी पार्टी का नाम है, जनता चाहती है कि प्रदेश में ‘आप’ की सरकार बने।

यह भी पढ़ें- AAP प्रवक्‍ता का दावा, जनता को बिल के नाम पर ठगने व अपने घोटालों पर पर्दा डालने के लिए ड्रामा कर रहा यूपी का बिजली विभाग

वहीं योगी सरकार पर इस दौरान हमला बोलते हुए सभाजीत ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बिजली सप्लाई भगवान भरोसे है, इसके बावजूद भारी-भरकम बिजली के बिलों से लोग परेशान हैं, जबकि दिल्ली सरकार बिजली व्यवस्था में बड़ा सुधार करके चौबीसों घंटे सस्ती बिजली दे रही है, और आज दिल्ली के लगभग 78 प्रतिशत लोगों को बिजली का बिल भी नहीं भरना पड़ता ।

रणनीतियों पर बात करते हुए सभाजीत सिंह ने कहा कि कोई भी चुनाव जीतने के लिए संगठन का मजबूत होना बहुत जरूरी है। उन्होंने वार्ड लेवल तक की कमेटियां बनाने की प्रक्रिया को तेज करने और दिल्ली सरकार के विकास मॉडल को घर-घर तक कैसे पहुंचाना है, उसको लेकर कार्यकर्ताओं को जरूरी दिशा-निर्देश दिए हैं ।

यह भी पढ़ें- 69 हजार शिक्षक भर्ती पर AAP सांसद ने उठाएं सवाल, 27 की जगह 3.8 प्रतिशत दिया गया आरक्षण, राज्‍सभा में उठाऊंगा मुद्दा, सड़क पर CYSS भी करेगी संघर्ष

बैठक को लखनऊ महानगर अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव और विधानसभा प्रभारी राजीव बक्शी ने भी संबोधित करते हुए कार्यकर्ताओं को आश्‍वस्त किया कि आने वाले चुनाव में आम आदमी पार्टी पूरी मजबूती से लड़ेगी और जीतेगी। इसके लिए लगातार लोगों के बीच जाकर उन्हें पार्टी से जोड़ने का कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है।

बैठक में विधानसभा अध्यक्ष मोहम्मद तकी, आकाश मिश्र, यूथ विंग के जिलाध्यक्ष ललित बाल्मीकि, मोहम्मद शकील, डीडी बाजपेई और रीता सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।