आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने शुक्रवार को योजना भवन स्थित सभागार में 40 इन्वेस्टर्स कंपनियों के प्रतिनिधि और अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान सतीश महाना ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि औद्योगिक इकाइयों को स्थापित करने में आ रही समस्याओं का जल्द समाधान करें। इसमें किसी प्रकार की कोताही करने वाले को बख्शा नहीं जाएगा।
उन्होंने कहा कि जहां निवेशक औद्योगिक इकाइयां स्थापित करना चाहते हैं, उसके आसपास की सड़कों एवं अवस्थापना सुविधाओं को ठीक किया जाए, जिससे आवागमन में रुकावट न आये और निवेशक इकाइयों के स्थापना का काम तेजी से पूरा कर सकें। वहीं बैठक में शामिल कंपनियों के प्रतिनिधियों ने यूपी में करीब 27 हजार करोड़ रुपये के निवेश की इच्छा जाहिर की है।
यह भी पढ़ें- सपा, बसपा व कांग्रेस की सरकार में भर्तियों के नाम पर जमकर होती थी उगाही: योगी
दूसरी ओर मुख्य सचिव अनूप चन्द्र पाण्डेय ने संबंधित जनपद के जिलाधिकारियों को निवेशकों का भरपूर सहयोग करने के निर्देश भी दिए हैं। साथ ही उद्यमियों की समस्याओं के समाधान के लिए भी हिदायत दी।
बैठक में प्रमुख सचिव औद्योगिक विकास आरके सिंह, प्रमुख सचिव ऊर्जा आलोक कुमार, प्रमुख सचिव परिवहन आराधना शुक्ला, सचिव औद्योगिक विकास संतोष यादव, विशेष सचिव सूचना आरपी सिंह के अलावा विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहें।