आरयू ब्यूरो, लखनऊ। सुप्रीम कोर्ट ने मोदी सरनेम मामले में राहुल गांधी की सजा पर रोक लगा दी है, इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं सूबे की राजधानी लखनऊ समेत देशभर में जश्न मनाया। वहीं कांग्रेस के नेताओं समेत अन्य विपक्षी पार्टी प्रमुखों ने प्रतिक्रिया दी है। राहुल गांधी ने कहा, “आज नहीं तो कल सच्चाई की जीत होती है। मुझे अपना लक्ष्य पता है, मैं जानता हूं मुझे क्या करना है, जिन्होंने हमारी मदद की और जनता ने जो प्यार और समर्थन दिया, उसके लिए सभी का धन्यवाद।”
मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि ये केवल राहुल गांधी नहीं आम लोगों की जीत है। एक व्यक्ति जो सच्चाई के लिए और देश हित के लिए लड़ता है। मंहगाई, बेरोजगारी के खिलाफ लड़ता है, भारत जोड़ो यात्रा में मिले लोगों की, सबकी दुआ से ये जीत मिली है। राहुल गांधी जी सच्चाई और देशहित के लिए कन्याकुमारी से कश्मीर तक चार हजार किमी से ज्यादा चलकर सभी वर्ग के लोगों से मिले हैं, उन सबकी दुआएं हमारे साथ हैं।
ज्यादा देर तक छुप नहीं सकता सूर्य-चंद्रमा और सत्य: प्रियंका गांधी
वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर गौतम बुद्ध का एक कोट ट्वीट करते हुए कहा, “तीन चीजें ज्यादा देर तक छुप नहीं सकतीं सूर्य, चंद्रमा और सत्य. सुप्रीम कोर्ट को न्यायपूर्ण फैसला देने के लिए धन्यवाद। सत्यमेव जयते।
नकारात्मक राजनीति का अहंकारी ध्वज झुक जाना चाहिए: अखिलेश
वहीं अखिलेश ने ट्वीट कर कहा कि सर्वोच्च न्यायालय ने राहुल गांधी जी की सजा पर रोक लगाकर भारतीय लोकतंत्र और न्यायपालिका में लोगों की आस्था को बढ़ावा दिया है। भाजपा की नकारात्मक राजनीति का अहंकारी ध्वज आज उनके नैतिक अवसान के शोक में झुक जाना चाहिए।
न्यायिक प्रणाली में विश्वास हुआ मजबूत: अरविंद केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राहुल गांधी के हक में आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर कहा, “मैं राहुल गांधी के खिलाफ अन्यायपूर्ण मानहानि मामले में माननीय सर्वोच्च न्यायालय के हस्तक्षेप का स्वागत करता हूं। यह भारतीय लोकतंत्र और न्यायिक प्रणाली में लोगों के विश्वास को मजबूत करता है। उन्हें और वायनाड के लोगों को बधाई।”
ये न्यायपालिका की जीत: ममता बनर्जी
सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए पश्चिम बंगाल की सीएम और टीएमसी चीफ ममता बनर्जी ने ट्वीट कर कहा, “मैं राहुल गांधी की संसद सदस्यता बहाल होने के फैसले से खुश हूं। ये हमारी मातृभूमि के लिए एकजुट होकर लड़ने और जीतने के इंडिया गठबंधन के संकल्प को और मजबूत करेगा, न्यायपालिका की जीत है।” इंडिया गठबंधन के अन्य सहयोगियों ने भी कोर्ट के फैसला का स्वागत किया है।”
एक स्वागत योग्य निर्णय है: प्रियंका चतुर्वेदी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी को राहत मिलने पर शिवसेना (UTB) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, “जिस तरह से न्याय दिया गया है, वह एक महत्वपूर्ण न्याय है। ये एक स्वागत योग्य निर्णय है। अब जब अगले सप्ताह अविश्वास प्रस्ताव लाया जाएगा, तो हमें उम्मीद है कि राहुल गांधी की सदस्यता बहाल हो जाएगी और वह वायनाड से सांसद के तौर पर संसद में बोल सकेंगे। उन्हें उसी तेजी से बहाल किया जाना चाहिए जिस तेजी से स्पीकर ने उन्हें अयोग्य ठहराया था।