यूपी: घने कोहरे के बीच ट्रक ने मारी स्कूली वैन को टक्‍कर, ड्राइवर की मौत, छह मासूम घायल

भीषण भीड़ंत
भीषण भीड़ंत के बाद क्षतिग्रस्त स्कूल वैन।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। मैनपुरी में घने कोहरे के बीच शुक्रवार को स्कूली बच्चों से भरी इको वैन को ट्रक ने टक्‍कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि इको वैन चालक की मौत हो गई, जबकि वैन में सवार छह बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी। घायलों को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर होने पर दो बच्चों को पीजीआइ सैफई रेफर कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार मैनपुरी के थाना कुरावली क्षेत्र में आज सुबह इको वैन में सवार सभी बच्चे वीकेजी स्कूल के छात्र थे और स्कूल जा रहे थे। तभी स्कूली बच्चों से भरी इको वैन को एक ट्रक ने टक्‍कर मार दी। जिसके बाद मची चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचें।

हादसे में वैन चालक मोहित पुत्र हरिभान सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। उनके दोनों पैर वाहन में बुरी तरह फंस गए थे। स्थानीय लोगों और पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद उन्हें बाहर निकाला और जिला अस्पताल भिजवाया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें- लखनऊ: ओवरटेक करने के चक्‍कर में रोडवेज बसों में भीषण टक्‍कर, छह की मौत, दर्जनों घायल

घायल बच्चों में मयंक (11), उसका भाई सुशांत (छह) (एलकेजी) निवासी राजापुर, प्रशांत पुत्र विपिन (कक्षा पांच) निवासी राजापुर, अमन (कक्षा एक) और अर्पित (कक्षा एक) निवासी बिशनपुरा, तथा कक्षा दो की एक छात्रा शामिल हैं। बच्चों ने बताया कि वे स्कूल में होने वाली परीक्षा देने जा रहे थे।

प्राथमिक इलाज के बाद प्रशांत, अमन, अर्पित और छात्रा को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया है। मयंक और सुशांत को कुरावली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। फिलहाल, चार बच्चों की हालत नाजुक बताई जा रही है। जिनमें से दो को पीजीआइ के लिये भी रेफर किया गया है।

यह भी पढ़ें- UP: प्राइवेट बस-ट्रक की भीषण टक्‍कर में लगी आग, तीन की मौत, 25 यात्री घायल

वहीं हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर एसडीएम नीरज द्विवेदी और थाना प्रभारी ललित भाटी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और फरार ट्रक चालक की तलाश जारी है। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। साथ ही फरार ट्रक चालक की तलाश के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं।