आरयू वेब टीम।
पुलवामा हमले के मास्टरमाइंड को मुठभेड़ में मार गिराने के बाद मंगलवार को भारतीय सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। उन्होंने मीडिया को बताया कि 100 घंटे में जैश के आतंकियों को मार गिराया। प्रेसवार्ता में जीओसी चिनार कॉर्प्स लेफ्टिनेंट जनरल के जेएस ढिल्लन, सीआरपीएफ के आइजी जुल्फिकार हसन और श्रीनगर के आइजी एसपी पाणि ने कहा कि जैश के बड़ें आतंकियों की तलाश में अभियान जारी है।
साथ ही उन्होंने प्रेसवार्ता के माध्यम से घाटी के पत्थरबाजों से अपील करते हुए कहा कि कोई भी नागरिक मुठभेड़ की जगह पर ना आए, ना ही मुठभेड़ के दौरान और ना ही बाद में। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर ऐसा होता है तो उन्हें भी एक्शन लेना होगा। उन्होंने कहा कि हम नहीं चाहते हैं कि कोई भी नागरिक घायल हों।
यह भी पढ़ें- JK: CRPF और आतंकियों की मुठभेड़ में जवान शहीद, पत्थरबाजी के सहारे भागे आतंकी
जम्मू-कश्मीर के नौजवानों की मांओं से अपील करते हुए कहा कि वह अपने बच्चों को समझाएं कि वो घर वापास आ जाए और उन्हें सरेंडर करने को कहें। उन्होंने कहा कि सेना के पास सरेंडर पॉलिसी है, अब अगर जो भी सेना के खिलाफ बंदूक उठाएगा वो मारा जाएगा।
संयुक्त प्रेसवार्ता में चिनार कॉर्प्स के लेफ्टिनेंट जनरल केजीएस ढिल्लन ने कहा कि हम लोग पिछले काफी समय से जैश ए मोहम्मद के आतंकियों पर नजर बनाए हुए थे। जैश के आतंकियों ने ही पुलवामा में आतंकी हमला किया था। हमने पुलवामा हमले के 100 घंटे के अंदर घाटी में मौजूद जैश की लीडरशिप को खत्म कर दिया है।
पाकिस्तान का बच्चा है जैश-ए-मोहम्मद, हमले के पीछे आइएसआइ का हाथ
सेना के अफसरों ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि पुलवामा में हुए आतंकी हमले के पीछे आइएसआइ का हाथ था, उनकी मदद से ही जैश ने हमला किया था। उन्होंने आगे कहा कि जैश-ए-मोहम्मद पाकिस्तान का बच्चा है, यहां कितने गाजी आए और कितने चले गए। पाकिस्तानी सेना आइएसआइ और जैश-ए-मोहम्मद को कंट्रोल कर रही है। पुलवामा हमले का मास्टरमाइंड कामरान ही था, जिसे मार गिराया गया है।
यह भी पढ़ें- पुलवामा में आतंकियों से मुठभेड़ में मेजर सहित पांच जवान शहीद, जैश के तीन आतंकी भी मारे गए
इस दौरान उन्होंने आतंकियों को खुली चेतावनी देते हुए कहा कि जो भी आतंकी जम्मू-कश्मीर में घुसेगा, वह जिंदा नहीं बचेगा। वहीं कश्मीर आइजी एसपी पाणी ने कहा कि पिछले साल हमने जैश के 58 आतंकियों को मार गिराया था, इस साल भी 12 जैश आतंकियों को मौत के घाट उतारा गया है।
Army: I would like to inform that in less than 100 hours of #Pulwama terrorist attack, we eliminated have JeM leadership in the valley which was being handled by JeM from Pakistan pic.twitter.com/8UxYE2bMKs
— ANI (@ANI) February 19, 2019